UK के रक्षा मंत्रालय के Confidential Documents हुए गुम, जानें कहां और किस हालत में हुए बरामद
Zee News
ब्रिटेन (UK) के रक्षा मंत्रालय के गोपनीय दस्तावेज (Confidential Documents) इंग्लैंड में एक बस स्टॉप पर पड़े मिलने से सनसनी फैली हुई है. इन दस्तावेजों में एक युद्धपोत और ब्रिटेन की सेना से जुड़ी खुफिया सूचनाएं थी.
लंदन: ब्रिटेन (UK) के रक्षा मंत्रालय के गोपनीय दस्तावेज (Confidential Documents) इंग्लैंड में एक बस स्टॉप पर पड़े मिलने से सनसनी फैली हुई है. इन दस्तावेजों में एक युद्धपोत और ब्रिटेन की सेना से जुड़ी खुफिया सूचनाएं थी. ब्रिटेन की पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा मंत्रालय के एक कर्मचारी ने पिछले सप्ताह इन दस्तावेजों को कहीं खो दिया था. मंगलवार सुबह केंट एरिया के एक बस स्टॉप के पीछे कीचड़ वाले स्थान पर ये दस्तावेज मिले. इन दस्तावेजों में क्रीमिया तट के पास यूक्रेन के जल क्षेत्र से युद्धपोत एचएमएस डिफेंडर के गुजरने पर रूस की संभावित प्रतिक्रिया के बारे में चर्चाओं का जिक्र था.More Related News