
UAE में जख्मी भारतीय ने कहा- भारत से यहां सब कुछ बहुत अच्छा था लेकिन अचानक तबाह हो गया
AajTak
हूतियों के हमले में भारतीयों के मारे जाने के बाद भारत में उनके परिवारों में मातम पसरा है. राजस्थान के रमजान रथ का पैर हमले में बुरी तरह घायल हो गया था. उनके पैर में टांके लगे हैं और वो ठीक से चल नहीं पाते हैं. वो अपने परिवार में कमाने वाले एकमात्र सदस्य हैं.
'पहले ऐसे लगा जैसे पटाखे फूट रहे हैं फिर सारी दुनिया खुद छिटकती नजर आई'- रमजान रथ को तेज दर्द हुआ. उन्होंने नीचे देखा तो उन्हें ऐसा महसूस हुआ जैसे वो आग पर बैठे हैं. यूएई में यमन के हूती विद्रोहियों के हमले में जख्मी हुए रमजान ने समाचार एजेंसी एपी से पूरी आपबीती साझा की है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.