
Twitter (X) से होगी बंपर कमाई, ये है मॉनेटाइजेशन की शर्त, जानिए डिटेल्स
AajTak
Twitter Monetization Eligibility: YouTube, Instagram और Facebook के बाद अब यूजर्स Twitter से भी कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होगा. एलॉन मस्क ने इस प्लेटफॉर्म का नाम बदलकर X कर दिया है. मस्क ने ऐलान किया है वो यूजर्स से ऐड्स रेवेन्यू का कुछ हिस्सा शेयर करेंगे. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
Twitter का नाम और लोगो बदलकर अब X हो चुका है. हालांकि वेब वर्जन का URL भी Twitter.com ही है, लेकिन कंपनी ने अब इसकी पहचान को बदलकर X कर दिया है. इसके साथ ही ऐलॉन मस्क ने इस प्लेटफॉर्म पर Ads रेवेन्यू शेयरिंग की शुरुआत कर दी है.
यानी यूजर्स के ट्वीट में दिखने वाले ऐड्स से जो पैसे आएंगे, कंपनी उसका एक हिस्सा क्रिएटर्स के साथ शेयर करेगी. हालांकि, इसके लिए आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होगा. आइए जानते हैं X या फिर Twitter से कमाई के लिए क्या है एलिबिलिटी.
कंपनी का दावा है कि रेवेन्यू शेयर से X के यूजर्स को कमाई का एक नया तरीका मिलेगा. ये फीचर भारत समेत दुनियाभर के सभी रीजन में जारी कर दिया गया है. इसके लिए यूजर का सबसे पहले वेरिफाइड होना जरूरी है. ध्यान रहें कि Twitter पर वेरिफिकेशन बैज अब Blue सब्सक्रिप्शन के साथ आता है.
एलिजिबल क्रिएटर्स के पास कम से कम 1.5 करोड़ इम्प्रेशन पोस्ट्स पर होना चाहिए. ये इम्प्रेशन पिछले 3 महीनों में होना चाहिए. इसके अलावा क्रिएटर्स के अकाउंट पर 500 फॉलोअर्स होना भी जरूरी है. एलिजिबल यूजर्स के पास पेमेंट क्लेम करने के लिए Stripe अकाउंट होना चाहिए. Stripe एक पेमेंट सर्विस प्रोवाइड है.
Twitter इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल ही रेवेन्यू शेयरिंग के लिए करता है. यूजर्स को क्रिएटर सब्सक्रिप्शन और ऐड्स रेवेन्यू शेयरिंग दोनों के लिए अप्लाई करना होगा. अगर यूजर्स ऐड्स शेयरिंग रेवेन्यू के किसी नियम को तोड़ता है, तो उसे इस प्रोग्राम से बाहर कर दिया जाएगा.
पेमेंट क्लेम करने के लिए आपको सबसे पहले मॉनेटाइजेशन के ऑप्शन पर जाना होगा. ये ऑप्शन साइड मेन्यू में मिलेगा. Join and Setup Payouts पर क्लिक करते ही आपको पेमेंट प्रॉसेसर Stripe पर रिडायरेक्ट हो जाएंगे. यहां यूजर्स को एक अकाउंट सेटअप करना होगा. पेमेंट को एक्सटर्नर बैंक अकाउंट से ट्रांसफर के लिए एक्सेस करना होगा.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!