
Twitter पर हुई तू-तू मैं-मैं, महिला टीवी एंकर ने शिकायत की तो मिले 10 लाख!
AajTak
दोनों ही महिलाओं ने जेरेमी कॉर्बिन को लेकर एक मार्च 2019 में एक ट्वीट किया था.लॉरा मरे ने अपने ट्वीट में लिखा था, जेरेमी कॉर्बिन ने एक स्थानीय मस्जिद का दौरा किया था. लेकिन उनको रशेल रिले ने 'नाजी' कहा है, मुझे लगाता है वह बेवकूफ हैं. उनके साथ किसी को भी नहीं जुड़ना चाहिए.
लंदन में चैनल 4 में काम करने वाली एक टीवी एंकर रशेल रिले ( Rachel Riley) को करीब 10 लाख रुपए मुआवजा मिला है. दरअसल, टीवी एंकर रशेल रिले के बारे में जेरेमी कॉर्बिन ( Jeremy Corbyn) की सहयोगी लॉरा मरे (Laura Murray) ने करीब 2 साल पहले एक ट्वीट किया था. I’m extremely pleased to have won my libel case vs Laura Murray, former head of complaints for the Labour Party. This has been a very draining process and I’m relieved to finally have vindication. Huge thanks to @MLewisLawyer, a superhero whose help has been unquantifiable. 🙏 https://t.co/iZUqjLo2x4

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.