
Trump का टैरिफ वॉर... US से एशिया तक हाहाकार, किस करवट बैठेगा भारतीय बाजार?
AajTak
Donald Trump का टैरिफ वॉर दुनियाभर के शेयर बाजारों के मुसीबत बनता जा रहा है. ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जिसके बाद से ही अमेरिका समेत तमाम एशियाई बाजारों में हड़कंप मचा है.
अमेरिका आज से कनाडा (Canada) और मेक्सिको (Mexico) पर तगड़े टैरिफ लगाने वाला है और इसका एक दिन पहले यानी सोमवार को ही कर दिया गया था. इन दोनों ही देशों पर 25% का हाई ट्रंप टैरिफ (Trump Tariff) जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान के बाद अमेरिकी शेयर बाजारों (US Stock Markets) में हाहाकर मच गया. डाउ जोंस से लेकर एसएंडपी-500 तक में बड़ी गिरावट देखने को मिली, तो वहीं टैरिफ वाले दिन मंगलवार को एशियाई बाजारों में भी तेज गिरावट आई है, यही नहीं गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) भी लाल निशान पर कारोबार कर रहा है. इन ग्लोबल संकेतों के बीच सप्ताह के दूसरे दिन भी भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में सुस्ती देखने को मिल सकती है.
कनाडा, मेक्सिको और चीन ट्रंप के निशाने पर डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर से दुनियाभर के शेयर बाजार सहमे हुए हैं और मंगलवार को तो इसकी शुरुआत होने जा रही है. सबसे पहले कनाडा और मेक्सिको निशाने पर हैं, न केवल शेयर बाजारों, बल्कि दोनों ही देशों की करेंसियों पेसो और कनाडाई डॉलर में गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार को ट्रंप ने फेंटेनाइल (ड्रग) पर बात करते हुए चीन (China) को निशाने पर लिया और कहा US चीन से फेंटेनाइल के शिपमेंट को रोकने में विफल रहा है, इसलिए सभी चीनी इंपोर्ट्स पर टैरिफ को 10 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी किया जा सकता है.
US मार्केट में सब लाल-लाल सबसे पहले बताते हैं अमेरिकी बाजारों का हाल, तो सोमवार को डाउ जोंस से लेकर एसएंडपी तक रेड जोन में बंद हुए. जहां एक ओर Dow Jones 1.48% की गिरावट लेकर 43,191.24 पर क्लोज हुआ, तो वहीं दूसरी ओर S&P 1.76% फिसलकर 5849.72 पर बंद हुआ. इसके अलावा Nasdaq की बात करें, तो ये इंडेक्स 2.64% या 497.09 अंक की गिरावट के साथ 18,350.19 पर क्लोज हुआ.
टैरिफ, बिकवाली से सहमा भारतीय बाजार ट्रंप टैरिफ से पहले ही भारतीय शेयर बाजार सहमा नजर आ रहा है और उस पर FIIs की बिकवाली के चलते सेंसेक्स-निफ्टी संभल नहीं पा रहे हैं. बीते 9 कारोबारी सेशन से मार्केट में बड़ी गिरावट का सिलसिला देखने को मिल रहा है. बीते कारोबारी दिन जोरदार शुरुआत के बावजूद अचानक शेयर बाजार ने पलटी मारी थी और Sensex-Nifty दोनों इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए थे.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स तो 112 अंक फिसलकर क्लोज हुआ था. अब मंगलवार को भी बाजार में अमंगल के संकेत मिल रहे हैं, वहीं बात करें, विदेशी निवेशकों की बिकवाली की तो सोमवार को भी उन्होंने भारतीय शेयर बाजारों से 4,788 करोड़ रुपये निकाले.
क्या कह रहे इकोनॉमिस्ट? Donald Trump के टैरिफ वॉर को लेकर इनोनॉमिस्ट्स का कहना है कि कनाडा और मेक्सिको पर ट्रंप का टैरिफ (Tariff On Canada-Mexico) सलाना 900 बिलियन डॉलर से ज्यादा के अमेरिकी इंपोर्ट्स को कवर करने वाला है और इससे उत्तरी अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए एक गंभीर झटका लग सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो मेक्सिको और कनाडा पर 25% टैरिफ सालाना 1.5 ट्रिलियन डॉलर के सामानों पर लगाया जाएगा. हालांकि, कनाडा से एनर्जी इम्पोर्ट पर 10% ही टैरिफ लगेगा.

साल 2023 में इसे डिफॉल्ट कर दिया गया. हालांकि न्यू टैक्स रिजीम को लेकर अक्सर कहा जाता है कि इसमें कुछ भी एक्स्ट्रा टैक्स छूट नहीं मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप अन्य डिडक्शन का बेनिफिट उठा सकते हैं. सिर्फ सैलरीड ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी न्यू टैक्स रिजीम के तहत एक्स्ट्रा डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं.

इस भारी गिरावट के बाद निवेशकों को ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात (Trump-Zelensky Meeting) से रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पैदा हुए भू-राजनीतिक तनाव को खत्म करने का रोडमैप मिलने की उम्मीद थी और अनुमान था कि सोमवार को भारतीय बाजार में थोड़ी तेजी आ सकती है, लेकिन ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस (Trump-Zelensky) ने चिंता पैदा कर दी है.