
Time Travel को लेकर हैरतअंगेज दावा, 400 साल पुरानी पेंटिंग में दिखी ये मॉर्डन चीज
AajTak
एक बार फिर लोगों ने एक पेंटिंग को टाइम ट्रैवल से जोड़ दिया है. उन्होंने इसमें आधुनिक जमाने की चीज दिखाई देने की बात कही है. लोगों का कहना है कि गौर से देखने पर ही वो चीज दिखाई देगी.
टाइम ट्रैवल को लेकर आए दिन नए दावे किए जाते हैं लेकिन इसकी पुष्टि कभी नहीं हो पाती. अब एक पेंटिंग में आधुनिक चीज दिखाई देने की बात कही गई है. इसे लेकर लोगों में बहस हो रही है. लोगों का कहना है कि पेंटिंग को गौर से देखने पर जो चीज दिखाई दी है, उसके दिखने की वजह टाइम ट्रैवल हो सकता है. ये पेंटिंग 400 साल पुरानी है. ईसा मसीह की है. इसमें लोगों को स्पूतनिक सैटेलाइट दिख रही है.
दावा है कि पेंटिंग को गौर से देखने पर ही सैटेलाइट नजर आएगी. पेंटिंग फादर, सन और पवित्र घोस्ट की है. इसे साल 1595 में वेंचुरा सालिंबेनी ने बनाया था. पेंटिंग का बैकग्राउंड लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. लोगों को पेंटिंग में जो नीले रंग के स्पाइक्स नजर आ रहे हैं, उन्हीं की तुलना वो स्पूतनिक से कर रहे हैं. ये साल 1957 में पृथ्वी की परिक्रमा करने वाली पहली सैटेलाइट थी. पेंटिंग को देखने के बाद कुछ एक्सपर्ट्स भी हैरानी जता रहे हैं.
यह भी पढ़ें- '13 साल की लड़की...' तीन बच्चों की मां, पति को पिता समझते हैं लोग, अब बताई सच्चाई
पहले भी किए गए हैं दावे
उनका कहना है कि इसे बनाने वाले वेंचुरा सालिंबे को क्या पता होगा कि स्पूतनिक भविष्य में लॉन्च होगी. इससे पहले भी टाइम ट्रैवल के तमाम दावे किए गए हैं. लोगों ने पेंटिंग्स में आईफोन, पिज्जा और कैमरा दिखने की बात कही है. यहां तक कि लोगों ने बीते वक्त की तस्वीरों में भी लोगों के हाथ में फोन दिखने की बात कही थी. इस तरह की घटनाओं को लोग टाइम ट्रैवल से जोड़कर देखते हैं. हालांकि इनकी कभी पुष्टि नहीं हो पाती. ये बस बहस का विषय बनकर रह जाती हैं.
टाइम ट्रैवल के अलावा एलियंस और यूएफओ को लेकर भी काफी दावे किए जाते हैं. लेकिन इन पर भी बस बहस ही हो पाती है. इनकी भी पुष्टि आज तक नहीं हो सकी है.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!