TikTok में आ रहा है Automatic Caption Feature, लंबे समय से था इसका इंतजार
Zee News
भारत-चीन सीमा विवाद के बाद पिछले साल ही भारत सरकार ने TikTok समेत 200 से ज्यादा चीनी ऐप्स को बैन कर दिया था. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) और ऐप स्टोर (App Store) से भी हटा दिया गया है.
नई दिल्ली: शॉर्ट वीडियो ऐप TikTok अपने प्लेटफॉर्म को शानदार बनाने के लिए लगातार नए प्रयोग करता रहता है. अब इसी कड़ी में TikTok एक शानदार फीचर लेकर आ रहा है. इसकी मदद से वीडियो क्रिएटर्स को कंटेंट बनाने में आसानी होगी. दि वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक TikTok एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जो वीडियो में ऑटोमैटिक कैप्शन (Automatic Caption) बनाकर देगा. इस फीचर को लॉन्च करने की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. जल्द यूजर्स को ये फीचर मिल जाएगा.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.