The Kapil Sharma Show: जब मसूरी की भूतिया जगह में Yami Gautam को हुआ डरावना एहसास, सुनाया किस्सा
AajTak
यामी की बात से अर्चना पूरन सिंह और बाकी लोग शॉक्ड रह गए. पर फिर यामी ने कहा कि वे लोग वहां 15 दिन तक थे और उन्हें कुछ नहीं हुआ. वे जितने दिन वहां थीं, बहुत आराम से सोईं. इसपर अर्चना कहती हैं- वह फ्रेंडली भूत था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम इन दिनों कई वजहों से चर्चा में हैं. अब कपिल शर्मा ने यूट्यूब पर अपने शो द कपिल शर्मा शो में भूत पुलिस फिल्म का एक प्रमोशनल वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में यामी गौतम, जैकलीन फर्नांडिस और सैफ अली खान ने अपनी फिल्म के बारे में कई किस्से बताए. यामी ने भी शूटिंग सेट से एक डरावना अनुभव साझा किया.
यामी ने बताया कि फिल्म की क्रू और उन्होंने मसूरी के एक खास जगह के बारे में काफी कुछ सुना था. उस जगह के डरावने किस्से आम थे. टीम भी उस जगह रुकने पहुंची. रात में जब यामी अपने कमरे में गई तब उन्होंने सोने से पहले प्रार्थना की 'मैंने हाथ जोड़े और कहा अगर आप सच में कोई हैं तो प्लीज मुझे सोने दीजिए, मुझे सुबह बहुत जल्दी उठना है.'