TESLA के लिए भारतीयों को करना होगा इंतज़ार! इस वजह से बदला कंपनी का प्लान, जानिए क्या है ग्लोबल EV गेम
AajTak
Tesla India Entry: टेस्ला प्रमुख एलन मस्क ने हाल ही में भारत दौरे को रद्द करने के ऐलान किया है. इसके अलावा तिमाही नतीजों में भी कंपनी को करारा झटका लगा है. जनवरी-मार्च तिमाही में टेस्ला का नेट प्रॉफिट 55 फीसदी तक घट गया है. दूसरी ओर कारों की बिक्री में भी गिरावट आई है.
अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla की इलेक्ट्रिक कारों का इंतज़ार भारतीयों को लंबे समय से है. लेकिन ऐसा मालूम हो रहा है कि ये इंतज़ार और भी लंबा खिचेगा. बीते दिनों जब टेस्ला प्रमुख Elon Musk ने भारत दौरे की बात कही तो लगा कि जल्द ही भारतीय सड़कों पर टेस्ला की कारें फर्राटा भरती नज़र आएंगी. लेकिन बाद में Elon Musk ने भारत दौरे को रद्द करते हुए आगे बढ़ा दिया. अब टेस्ला के इंडिया एंट्री प्लान को एक और ग्रहण लग गया है.
दरअसल, कंपनी ने कुछ दिनों पहले भारत में अपनी फैक्ट्री लगाने की दिलचस्पी दिखाई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके लिए कंपनी के अधिकारियों का एक दल जमीन तलाशने भारत भी आने वाला था. लेकिन फैक्ट्री लगाने की इस योजना में और भी देरी हो सकती है. क्योंकि Tesla ने फिलहाल अपने मौजूदा फैक्ट्रियों से ही किफायती कारों का प्रोडक्शन करने का फैसला किया है. टेस्ला किसी नए फैक्ट्री में निवेश करने के बजाय इस साल अपने प्रोडक्शन को 50% तक बढ़ाकर 3 मिलियन तक पहुंचाना चाहता है.
निवेशकों ने टेस्ला के इस फैसले का स्वागत किया है. जिससे कंपनी के तिमाही नतीजों के फाइनेंशियल टार्गेट से कम रहने के बावजूद टेस्ला के शेयरों में आफ्टर-आवर्स ट्रेडिंग में 12% की बढ़ोतरी देखी गई. इवॉल्व ईटीएफ के मुख्य निवेश अधिकारी इलियट जॉनसन, जो टेस्ला और अन्य ईवी निर्माताओं में निवेश करते हैं, उन्होनें टेस्ला के इस निर्णय को सही ठहराया है.
अब तक क्या रहा अपडेट:
कुछ दिनों पहले रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया था कि, Tesla ने जर्मनी के प्लांट में राइट-हैंड-ड्राइव (RHD) वाली कारों का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. उनमें से कुछ कारों को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया था. रिपोर्ट में बताया गया था कि, टेस्ला इन कारों को भारतीय बाजार में एक्सपोर्ट करेगी. यदि सबकुछ सही रहा तो इस साल के अंत तक टेस्ला की कारें इंडियन रोड पर फर्राटा भरती नज़र आएंगी.
वहीं Tesla ने हाल ही में अपने नए प्लांट के लिए 2-3 बिलियन डॉलर (लगभग 16,700 करोड़ रुपये से 25,000 करोड़ रुपये) के निवेश का ऐलान किया था. हाल ही में भारत सरकार ने एक नई पॉलिसी भी तैयार की था. जिसके तहत भारत ने कम से कम 500 मिलियन डॉलर का निवेश करने और लोकल मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनियों को इंपोर्ट ड्यूटी में रियायत दी जाएगी. भारत सरकार के इस नितिगत बदलाव के बाद कहा जा रहा था कि, टेस्ला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से पहले अपनी कारों को भारत में इंपोर्ट करेगा.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.