
Terrorism को लेकर PM Modi ने UNGA में दिया बड़ा संदेश, देखें क्या कहा
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं. आज यानि शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित किया. पीएम ने अपने संबोधन में कहा- अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल किसी भी मुल्क के खिलाफ आतंकवाद फैलाने के लिए नहीं होना चाहिए. दुनिया के सामने चरमपंथ का खतरा बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान का नाम पीएम ने नहीं लिया, लेकिन स्पष्ट रूप से कड़े शब्दों में चेतावनी जरूर दी. पीएम बोले- रिग्रेसिव थिंकिंग के साथ जो देश आतंकवाद का पॉलिटिकल टूल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें ये समझना होगा कि आतंकवाद उनके लिए भी उतना ही बड़ा खतरा है. ये सुनिश्चित किया जाना बेहद जरूरी है अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल आतंकवाद फैलाने और आतंकी हमले के लिए न हो. देखें वीडियो.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.