!['Tauba Tauba का है ये असली डांस वर्जन...', नन्ही परी का वीडियो वायरल](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202407/66a5eaa762c7c-4-year-old-girl-dances-to-the-song-tauba-tauba-285222188-16x9.jpg)
'Tauba Tauba का है ये असली डांस वर्जन...', नन्ही परी का वीडियो वायरल
AajTak
सोशल मीडिया पर "तौबा तौबा" गाने की धूम थमने का नाम ही नहीं ले रही है. हर दिन इस गाने पर किसी न किसी के डांस स्टेप्स की रील्स वायरल हो रही हैं. चाहे इंस्टाग्राम हो या फेसबुक, हर जगह लोग इस गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं और उनके डांस मूव्स धड़ल्ले से शेयर किए जा रहे हैं
सोशल मीडिया पर "तौबा तौबा" गाने की धूम थमने का नाम ही नहीं ले रही है. हर दिन इस गाने पर किसी न किसी के डांस स्टेप्स की रील्स वायरल हो रही हैं. चाहे इंस्टाग्राम हो या फेसबुक, हर जगह लोग इस गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं और उनके डांस मूव्स धड़ल्ले से शेयर किए जा रहे हैं. ये गाना और उस पर बने डांस वीडियो इंटरनेट पर जमकर ट्रेंड कर रहे हैं, और लोगों का इसे लेकर क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है.
इसी कड़ी में छोटी बच्ची का क्यूट डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि यह प्यारी बच्ची विकी कौशल के डांस स्टेप्स को फॉलो करती नजर आ रही है.बच्ची के जबरदस्त डांस मूव्स से लोगों की नजरें नहीं हट रही हैं.
यूजर @adorable_aanyaa द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में नन्ही डांसर की डांसिंग स्किल्स ने यूजर्स को हैरान कर दिया है। "तौबा तौबा" जैसे चार्ट-टॉपिंग हिट पर थिरकते हुए वह इतनी क्यूट लग रही है कि उसे बहुत सारा प्यार मिल रहा है. उसके बिंदास मूव्स और खिलखिलाती मुस्कान ने दुनियाभर के दर्शकों का मूड तुरंत ही खुश कर दिया है.
देखिए, कैसे इस छोटे से डांसिंग स्टार ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है!
कमेंट सेक्शन में इस नन्ही परफॉर्मर के लिए ढेर सारा प्यार उमड़ पड़ा है. एक यूजर ने लिखा, "कितनी क्यूट है ये,". एक अन्य कमेंट में मजाकिया अंदाज में कहा गया, "यह डांस का असली वर्जन है, और विक्की कौशल ने इसे बेवजह मुश्किल बना दिया.
![](/newspic/picid-1269750-20250210163200.jpg)
Valentine's Week 2025: 8 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे (Propose day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. वैसे तो ये पूरा हफ्ता ही प्रपोज वाला होता है. लेकिन अगर आप किसी को इस वीक प्रपोज करने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ गलतियां करने से बचें. उन गलतियों के बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210091745.jpg)
सोशल मीडिया पर रील्स का दौर है, जहां लोग अपनी पोस्ट्स के जरिए वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. फीड में अक्सर ऐसे अजीबो-गरीब वीडियो देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉगी जीप की बोनट पर खड़ा है, लेकिन इस डॉगी को इस तरह तैयार किया गया है कि वो बब्बर शेर जैसा दिखे. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि लोग पहली नजर में इसे सच में शेर ही मान लेते हैं!
![](/newspic/picid-1269750-20250210090423.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा से पहले भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली से आने वाले यात्रियों को 24 घंटे का समय लग रहा है. शहर से 20 किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोका जा रहा है. यात्री मजबूरी में 4-5 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं और फिर ऑटो से यात्रा कर रहे हैं. होटल तक पहुंचने में भी परेशानी हो रही है. देखें वीडियो.