
Tata Technologies: टाटा ग्रुप लेकर आ रहा है IPO, 18 साल के बाद मिलेगा निवेश का मौका!
AajTak
Tata Technologies IPO: साल 2004 के बाद से टाटा ग्रुप आईपीओ मार्केट से दूरी बनाए हुए है, लेकिन बीते साल दिसंबर महीने में इसकी फर्म टाटा टेक का आईपीओ पेश किए जाने का ऐलान किया गया था. अब इसे लाने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं. यह टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन के कार्यकाल का पहला इश्यू होगा.
एशिया के सबसे अमीर गौतम अडानी (Gautam Adani) अपना फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) लाने वाले हैं, तो वहीं टाटा ग्रुप (TATA) ने भी अपने इन्वेस्टर्स को कमाई कराने की तैयारी कर ली है. करीब 18 साल बाद कंपनी आईपीओ मार्केट में एंट्री लेने की तैयारी कर रही है. ग्रुप की टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) ने इसके लिए एडवाइजर्स की नियुक्ति भी शुरू कर दी गई हैं.
4,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी रिपोर्ट्स की मानें तो टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Technologies अपने आईपीओ के जरिए मार्केट से करीब 4000 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बना रही है. बीते साल दिसंबर 2022 में टाटा टेक्नोलॉजीज की पैरेंट कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने आईपीओ के जरिए टाटा टेक्नोलॉजीज में स्टेक बेचने की मंजूरी दी थी. उस समय रेग्युलेटरी फाइलिंग में टाटा मोटर्स ने बताया था कि टाटा टेक का आईपीओ सही समय, बेहतर माहौल और रेग्युलेटरी क्लीयरेंस मिलने के बाद लॉन्च होगा.
खत्म होगा 18 साल का इंतजार टाटा ग्रुप आज से 18 साल से आईपीओ मार्केट से दूरी बनाएं हुए है. साल 2004 के बाद से ग्रुप की किसी कंपनी का आईपीओ नहीं आया है. लेकिन अब इतने लंबे इंतजार के बाद ग्रुप ने IPO Market में जोरदार एंट्री का प्लान बना लिया है और इसकी रूपरेखा तैयार होने लगी है. जब कंपनी के चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) थे तब ग्रुप आईपीओ मार्केट में आई थी, Tata Son's के वर्तमान चेयरमैन एन चंद्रशेखरन के कार्यकाल में ये ग्रुप का पहला आईपीओ होगा.
कब तक आ सकता है आईपीओ? टाटा संस के चेयरमैन के तौर पर एन चंद्रशेखरन साल 2017 से जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ (Tata Technologies IPO) अगले साल 2023 के अंत में या 2024 में किसी भी समय पेश किया जा सकता है. टाटा ग्रुप में सब्सिडियरी कंपनियों को मिलाकर करीब 100 कंपनी हैं, जबकि शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों की बात करें तो ये आंकड़ा 29 है.
कंपनी में Tata Motors की हिस्सेदारी IPO मार्केट में धमाका करने की तैयारी कर रही टाटा ग्रुप की फर्म Tata Tech में टाटा मोटर्स की 74.42 फीसदी हिस्सेदारी है. टाटा टेक्नोलॉजी एक ग्लोबल इंजीनियरिंग और प्रोडक्ट डेवलपमेंट डिजिटल सर्विस फर्म है. कंपनी ऑटोमोटिव, इंडस्ट्रियल हेवी मशीनरी और एयरोस्पेस सेक्टर्स में अपनी सेवाएं देती है.
(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह लेना बेहद जरूरी है.)

साल 2023 में इसे डिफॉल्ट कर दिया गया. हालांकि न्यू टैक्स रिजीम को लेकर अक्सर कहा जाता है कि इसमें कुछ भी एक्स्ट्रा टैक्स छूट नहीं मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप अन्य डिडक्शन का बेनिफिट उठा सकते हैं. सिर्फ सैलरीड ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी न्यू टैक्स रिजीम के तहत एक्स्ट्रा डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं.

इस भारी गिरावट के बाद निवेशकों को ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात (Trump-Zelensky Meeting) से रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पैदा हुए भू-राजनीतिक तनाव को खत्म करने का रोडमैप मिलने की उम्मीद थी और अनुमान था कि सोमवार को भारतीय बाजार में थोड़ी तेजी आ सकती है, लेकिन ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस (Trump-Zelensky) ने चिंता पैदा कर दी है.