
Tata Tech IPO: 20 साल बाद कमाल... टाटा के आईपीओ पर टूटे लोग, एक घंटे में ही पूरा फुल
AajTak
Tata Tech IPO Fully Subscribed : टाटा टेक आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 475-500 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है. आईपीओ के तहत लॉट साइज 30 शेयरों का है और अपर प्राइस बैंड के हिसाब से एक लॉट के लिए निवेशकों को कम से कम 15000 रुपये की रकम इन्वेस्ट करनी होगी.
करीब दो दशक बाद आईपीओ मार्केट में एंट्री लेने वाले टाटा ग्रुप (Tata Group) के आईपीओ के निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला है. टाटा टेक्नोलॉजीज का इश्यू (Tata Technologies IPO) सुबह 10 बजे ओपन हुआ और महज एक घंटे के भीतर ही ये पूरी तरह से भर गया. टाटा टेक ने इस आईपीओ के तहत 60,850,278 शेयरों के लिए बोलियां मांगी थी और ओपन होने से एक घंटे से भी कम समय में ही 10.48 बजे तक इसे 6,04,26,120 शेयरों के लिए बोलियां मिल चुकी थीं.
सभी कैटेगरी में निवेशकों का रिस्पांस
खबर लिखे जाने तक क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QII) के लिए आरक्षित कैटेगरी1.98 गुना सब्सक्राइब किया गया था. निवेशकों ने इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटेगरी के लिए आरक्षित 1,05,47,382 शेयरों के मुकाबले 2,08,51,470 शेयर खरीदे थे. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स कोटा (NII) 1.45 गुना सब्सक्राइब हो गया था. वहीं रिटेल इन्वेस्टर्स (Retail Investors) का आरक्षित कोटा पहले 60 मिनट के भीतर 1.02 गुना सब्सक्राइब्ड हो गया था.
2004 के बाद आईपीओ मार्केट में धमाकेदार एंट्री
देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में से एक टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी का टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ के लिए निवेशक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और इसके ओपन होते ही इसे मिला निवेशकों का रिस्पांस देखते ही बन रहा है. कुल मिलाकर कहना गलत ना होगा कि 20 साल बाद आईपीओ मार्केट में टाटा ग्रुप ने कमाल किया है. 3,042.51 करोड़ रुपये इश्यू साइज वाले इस Tata Technologies IPO में निवेशक 24 नवंबर तक पैसा लगा सकते हैं. इससे पहले साल 2004 में ग्रुप ने अपनी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का आईपीओ पेश किया था.
475-500 रुपये है प्राइस बैंड

साल 2023 में इसे डिफॉल्ट कर दिया गया. हालांकि न्यू टैक्स रिजीम को लेकर अक्सर कहा जाता है कि इसमें कुछ भी एक्स्ट्रा टैक्स छूट नहीं मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप अन्य डिडक्शन का बेनिफिट उठा सकते हैं. सिर्फ सैलरीड ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी न्यू टैक्स रिजीम के तहत एक्स्ट्रा डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं.

इस भारी गिरावट के बाद निवेशकों को ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात (Trump-Zelensky Meeting) से रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पैदा हुए भू-राजनीतिक तनाव को खत्म करने का रोडमैप मिलने की उम्मीद थी और अनुमान था कि सोमवार को भारतीय बाजार में थोड़ी तेजी आ सकती है, लेकिन ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस (Trump-Zelensky) ने चिंता पैदा कर दी है.