![Tamannaah Bhatia की फोटो में नजर आए Virat Kohli? फैंस का चकराया सिर](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/12/804219-tamanna.jpg)
Tamannaah Bhatia की फोटो में नजर आए Virat Kohli? फैंस का चकराया सिर
Zee News
तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. फैंस को एक्ट्रेस की तस्वीर में विराट कोहली नजर आ रहे हैं. आप भी देखे ये तस्वीर और पहचानें की ये विराट हैं या कोई और.
नई दिल्ली: तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) अपनी खूबसूरती और एक्टिंग की वजह से लाखों दिलों पर राज करती हैं. हाल में ही एक्ट्रेस ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिस पर फैंस मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. इस तस्वीर में तमन्ना अपने दोस्तों के साथ नजर आ रही हैं. फैंस तमन्ना की तस्वीर देखने के बाद चौंक गए हैं. फैंस तस्वीर पर खूब कमेंट कर रहे हैं और पूछ रहे है कि उनके साथ बैठ शख्स आखिर कौन है. इस तस्वीर में तमन्ना भाटिया की पीठ के पीछे बैठा शख्स काफी हद तक विराट कोहली (Virat Kohli) जैसा दिख रहा है. इसी वजह से लोगों को लगा कि पीछे बैठा शख्य कोई और नहीं बल्कि विराट कोहली हैं. लोगों के धड़ाधड़ कमेंट आने लगे और फोटो वायरल हो गई.More Related News