दुस्साहसी बिल्ली ने जर्मनी जाने वाले विमान को किया 'हाईजैक'! फ्लाइट से उतरने से इनकार, उड़ान दो दिन तक लेट
Zee News
Cat Trending News: Ryanair की एक उड़ान दो दिनों तक विलंबित रही, क्योंकि उड़ान भरने से पहले एक बिल्ली विमान में घुस गई और बाहर जाने को तैयार नहीं हुई.
Cat hijacks plane: एक बिल्ली ने फ्लाइट में छलांग मार दी और फिर उससे निकलने को तैयार नहीं हुई. Ryanair जेट के अंदर बिल्ली के घुसने का मामला सामने आया है. जहां बाद में बिल्ली बाहर निकलने को ही तैयार नहीं हुई और यह कहना गलत नहीं होगा कि उसने फ्लाइट हाईजैक करली, जिसके कारण दो दिन से अधिक समय तक उड़ान रोकनी पड़ी. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, बोइंग 737 को पिछले सप्ताह रोम से जर्मनी के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन उड़ान भरने से पहले चालक दल के सदस्यों ने विमान से बिल्ली की आवाज सुनी.
More Related News