)
'बलूचिस्तान खो दोगे...' ट्रेन हाईजैक की घटना के बीच NSA अजीत डोभाल की वीडियो वायरल, पाकिस्तान को देते दिखे सख्त हिदायत
Zee News
Ajit Doval Video Viral: भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें NSA को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि यदि इस्लामाबाद मुंबई आतंकवादी हमले जैसा कोई आक्रमण दोहराता है, तो नई दिल्ली रक्षात्मक मोड से रक्षात्मक आक्रामक मोड में चली जाएगी.
NSA Ajit Doval: पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक होने के बाद चलाया गया ऑपरेशन समाप्त हो गया है. सभी यात्री, जिन्हें बंधक बनाया गया था, उन्हें अब छुड़ा लिया गया है और कई बलूच आतंकवादियों/लड़ाकों को पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने मार गिराया है. WE warned you
More Related News