![कैंडी समझकर पटाखे खा गई चीनी महिला, अनुभव शेयर कर बोली- 'कोई दर्द नहीं हुआ, बस...'](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2025/02/11/3675718-candy.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
कैंडी समझकर पटाखे खा गई चीनी महिला, अनुभव शेयर कर बोली- 'कोई दर्द नहीं हुआ, बस...'
Zee News
Chinese woman firecrackers news: एक चीनी महिला ने गलती से कैंडी की तरह पैक किए गए पटाखे खा लिए. इसके बाद जो हुआ वह महिला ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
China News: चीन की एक महिला को उस समय झटका लगा जब उसने गलती से कैंडी समझकर पटाखा खा लिया. इतना ही नहीं उसने मुंह में ही उसे दबाया तो पटाखा फट गया. दक्षिण-पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत के चेंगदू की रहने वाली महिला ने सोशल मीडिया पर अपना अनुभव साझा किया.
More Related News