Taliban के आतंक से Afghanistan में त्राहिमाम! दूसरे सबसे बड़े शहर पर जमाया कब्जा
Zee News
तालिबान लगातार अफगानिस्तान के महत्वपूर्ण इलाकों पर कब्जा करता जा रहा है. अब उसने कंधार पर कब्जे का दावा किया है. इसके बाद आतंकियों का अगला टारगेट राजधानी काबुल है. जिस तरह से तालिबान आगे बढ़ रहा है, उसे देखते हुए काबुल पर भी जल्द कब्जे की आशंका पैदा हो गई है.
काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) में जारी खूनी संघर्ष के बीच तालिबान (Taliban) को अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान ने शुक्रवार को कंधार (Kandahar) पर कब्जा कर लिया है. तालिबान ने दावा किया कि उसने एक और प्रांतीय राजधानी कंधार पर कब्जा कर लिया है. अब सिर्फ राष्ट्रीय राजधानी काबुल उससे बची हुई है. बता दें कि काबुल के बाद कंधार ही अफगानिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. अमेरिकी सेना की वापसी के बाद से तालिबान (Taliban) पूरी ताकत के साथ सत्ता कब्जाने की कोशिश में लगा है. वो अब तक कई इलाकों पर कब्जा कर चुका है. कंधार फतह करने से पहले गुरुवार को तालिबान ने दो और प्रांतीय राजधानी गजनी और हेरात पर कब्जा कर लिया था. इस तरह से आतंकवादी संगठन अब तक 12 प्रांतीय राजधानियों पर कब्जा कर चुका है. अब उसका अगला टारगेट राजधानी काबुल है.More Related News