Taiwan को भी नहीं Chinese Corona Vaccine पर भरोसा, 67 फीसदी लोगों ने लगवाने से किया इनकार
Zee News
सर्वेक्षण में एक बात यह भी सामने आई कि ताइवान के अधिकांश लोग अमेरिका को लेकर भी अच्छी सोच नहीं रखते. 21.3% लोगों ने कहा कि ताइवान की रक्षा में सहायता को लेकर अमेरिका गंभीर है, जबकि 61.1 प्रतिशत ने कहा कि यूएस ताइवान के शोषण का इरादा रखता है.
ताइपे: चीन (China) की कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) पर विश्वास नहीं करने वालों में अब ताइवान (Taiwan) की जनता भी शामिल हो गई है. ताइवान के 67 फीसदी लोगों ने कहा है कि यदि उनका देश चीन से कोरोना वैक्सीन आयात करता है, तो वह इसे नहीं लगवाएंगे. हाल ही में हुए एक सर्वे में यह जानकारी सामने आई है. जिन 67 प्रतिशत लोगों ने चीनी वैक्सीन लेने से इनकार किया है उनमें से 39.9% का कहना है कि सरकार को बीजिंग से वैक्सीन के आयात पर बिल्कुल भी आगे नहीं बढ़ना चाहिए. इस सर्वे में लोगों से ताइवान के चीन और अमेरिका (America) से रिश्तों के संबंध में भी सवाल पूछे गए थे. ताइपे टाइम्स के मुताबिक, ‘फोकस सर्वे रिसर्च’ द्वारा कराए गए इस सर्वेक्षण में 24.3 प्रतिशत लोगों को चीन की कोरोना वैक्सीन से कोई तकलीफ नहीं है, लेकिन बहुमत चीनी वैक्सीन के खिलाफ है. स्ट्रेटजिक स्टडी सोसाइटी के प्रमुख और तामकांग यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर वांग कु यी (Wang Kun-yi) ने कहा कि इसकी एक बड़ी वजह यह है कि चीन ने वैक्सीन से जुड़े वैज्ञानिक आंकड़े उपलब्ध नहीं कराए हैं. बता दें कि चीन की वैक्सीन को लेकर कई देशों में सवाल खड़े हो चुके हैं.More Related News