Syria में राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई, Bashar al-Assad का इलेक्शन जीतना तय
Zee News
इस्लामिक स्टेट और गृहयुद्ध से जूझ रहे सीरिया (Syria) में राष्ट्रपति चुनावों (Presidential Election) की प्रक्रिया शरू हो गई है.
बेरूत: इस्लामिक स्टेट और गृहयुद्ध से जूझ रहे सीरिया (Syria) में राष्ट्रपति चुनावों (Presidential Election) की प्रक्रिया शरू हो गई है. वहां पर कुल 51 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए थे, जिनमें से 3 के नॉमिनेशन मंजूर कर लिए गए हैं. जानकारी के मुताबिक सीरिया (Syria) में राष्ट्रपति के चुनाव (Presidential Election) के लिए 7 महिलाओं समेत कुल 51 लोगों ने आवेदन दिया था. संसद ने बाद में इन नामों को स्क्रूटनी के लिए संवैधानिक अदालत के पास भेज दिया.More Related News