![Sushant Singh Rajput से पहले Rhea Chakraborty इस एक्टर को करती थीं डेट, दोस्त ने किया खुलासा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/12/804455-sushant-singh-rajput-rhea-chakraborty.jpg)
Sushant Singh Rajput से पहले Rhea Chakraborty इस एक्टर को करती थीं डेट, दोस्त ने किया खुलासा
Zee News
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की दोस्त स्मिता पारिख (Smita Parikh) ने रिया चक्रवर्ती को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि रिया सुशांत से पहले किस एक्टर को डेट करती थीं.
नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की दोस्त स्मिता पारिख (Smita Parikh) ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक बार फिर रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को लेकर ऐसी बातें लिखी हैं जो उनके रहस्यमयी अतीत की ओर इशारा कर रही है. स्मिता ने दावा किया है कि रिया चक्रवर्ती सुशांत से पहले आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही थीं. Rhea dated aditya roy kapoor b4 meeting SSR, and how he was “setup” after he dumped her ? By the spirit which lives with her!! How disgusting and vindictive a woman could be ? U urself narrated this story to many tai. What a dangerous person roaming free? Rhea Planted In SSR Life स्मिता पारिख (Smita Parikh) ने अपने ट्विटर पर रिया (Rhea Chakraborty) के अतीत के बारे में बताए हुए लिखा- 'सुशांत से मिलने के पहले रिया आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही थीं. जब उन्होंने रिया को छोड़ा तो वह कैसे संभली, उस आत्मा की मदद से जो उसके साथ रहती थी. एक औरत कितनी गिरी हुई हो सकती है. तुमने खुद ये कहानी कितनों को सुनाई है ताई. क्या एक खतरनाक इंसान खुलेआम घूम रहा है. रिया को सुशांत की लाइफ में भेजा गया था.'More Related News