Supaul: पहले मारी टक्कर, फिर बाइक सवार युवक को अग्निशामक गाड़ी ने कुचला
AajTak
बिहार के सुपौल में एनएच-327 ई पर अग्निशामक गाड़ी ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद बाइक सवार युवक सड़क पर गिर गया. फिर अग्निशामक गाड़ी उसे कुचलते हुए आगे निकल गई. बाइक सवार युवक की इस हादसे में मौत हो गई. युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने अग्निशामक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया.
बिहार के सुपौल में अग्निशामक गाड़ी की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने अग्निशामक गाड़ी में आग लगा दी. घटना एनएच-327 ई के पास करपुरी चौक की है. यहां शनिवार देर रात नहररिया गांव का रहने वाला दीपक कुमार अपनी बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था. तभी सामने से आ रही अग्निशामक गाड़ी ने उसे जोरदार टक्कर मार दी.
इससे दीपक कुमार सड़क पर गिर गया और अग्निशामक गाड़ी उसे कुचलते हुए आगे निकल गई. इससे दीपक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत अग्निशामक गाड़ी को रुकवाया. फिर उसे आग लगा दी. वहीं, घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
पुलिस मौके पर पहुंची और दीपक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. साथ ही अग्निशामक गाड़ी के चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी. फिलहाल मामले की जांच जारी है. उधर, मृतक दीपक के घर वालों को भी सूचना दे दी गई. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में दो सड़क हादसा, दो लोगों की मौत, 10 घायल
हाइवा ने खड़े खराब ट्रक को मारी टक्कर, 5 की मौत
दो दिन पहले पटना के रानी तालाब थाना क्षेत्र में भी सड़क किनारे खराब ट्रक में एक हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में ट्रक की मरम्मत कर रहे पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, रानी तालाब के सैदाबाद चौक के पास गुरुवार देर रात एक ट्रक खराब हो गया. इसके बाद चालक आसपास से तीन मेकेनिक को बुला कर लाया. चालक और तीनों मेकेनिक ट्रक को जैक पर खड़ा कर ट्रक को ठीक करने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान एक हाइवा ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही ट्रक जैक से नीचे गिर गया और काम कर रहे तीन मेकेनिक, ट्रक चालक और सह चालक की दबकर मौत हो गई.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.