![Sunny Leone ने लहंगे में बिना दुपट्टे दिखाए डांस मूव्स, VIDEO ने मचाई धूम](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/30/835381-sunny-leone.jpg)
Sunny Leone ने लहंगे में बिना दुपट्टे दिखाए डांस मूव्स, VIDEO ने मचाई धूम
Zee News
सनी लियोनी (Sunny Leone) ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें उनकी प्रफुल्लित करने वाली चाल दिखायी दी और वह खुद के मूव्स बनाती नजर आईं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें उनकी प्रफुल्लित करने वाली चाल दिखायी दी और वह खुद के मूव्स बनाती नजर आईं. सनी ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया. क्लिप में वह जोश में टहलती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने मैटेलिक गोल्ड कलर का लहंगा पहना हुआ है. सनी लियोनी (Sunny Leone) ने कैप्शन में लिखा, 'जब आपके पास कोई मूव्स नहीं हो, और आप खुद के मूव्स के मालिक हो. हैश टैग सनी लियोनी हैश टैग बिहाइंड द सीन हैशटैग ऑनसेट.' एक्ट्रेस ने यह साझा नहीं किया कि ये कि प्रोजेक्ट के पर्दे के पीछे का वीडियो है.More Related News