Sunny Deol के साथ मनाली घूमने पहुंचे Bollywood Actor Dharmendra, नजारे देखकर हुए गदगद
AajTak
बड़े बेटे सनी देओल (Sunny Deol) के साथ पहाड़ों पर मस्ती कर रहे हैं. बता दें कि बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता धर्मेंद्र इन दिनों अपने सांसद बेटे सनी देओल के साथ हिमाचल प्रदेश के टूर पर हैं. जिसका वीडियो खुद धर्मेंद्र (Dharmendra) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में दोनों खुशनुमा माहौल का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. बता दें कि धर्मेंद्र ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मेरा प्यारा बेटा, मुझे हमारे खूबसूरत हिमाचल की एक प्यारी यात्रा पर ले गया.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.