Suez Canal crisis: 5वें दिन भी फंसा हुआ है ‘Evergreen’, 2 और खास नौकाएं बुलायी गयीं
Zee News
मिस्र (Egypt) की स्वेज नहर (Suez Canal) में पांच दिनों से फंसे विशालकाय जहाज को हटाने के काम में दो खास शक्तिशाली नौकाएं लगाई गयीं हैं. वहीं मालवाहक कपंनियों ने अपनी नावों को दूसरे मार्ग से भेजा.
स्वेज: मिस्र (Egypt) की स्वेज नहर (Suez Canal) में पांच दिनों से फंसे विशालकाय जहाज को हटाने के काम में दो खास शक्तिशाली नौकाएं लगाई गयीं हैं. वहीं मालवाहक कपंनियों ने अपनी नावों को दूसरे मार्ग से भेजा. एशिया और यूरोप के बीच माल लेकर जाने वाला, पनामा के फ्लैग वाला एवरग्रीन नामक विशाल जहाज (Evergreen container ship) मंगलवार को इस नहर में फंस गया था. तब से अधिकारी जहाज को निकालने तथा जलमार्ग को जाम से मुक्त करने की फिर से कोशिश में जुटे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें कामयाबी हाथ नहीं लगी है. इस नहर से रोजाना नौ अरब डॉलर का कारोबार होता रहा है. जहाज के फंसने से वैश्विक परिवहन तथा व्यापार पर बहुत बुरा असर पड़ा है जो पहले से ही कोरोना महामारी से प्रभावित है. मैरीन ट्रैफिक डॉट कॉम के सेटेलाईट डेटा के मुताबिक डच फ्लैग वाली एल्प गार्ड और इटैलियन फ्लैग वाली कार्लो मैग्नो पहले से ही इस विशालकाय जहाज को हटाने में जुटी नौकाओं की मदद के लिए बुलायी गयीं जो रविवार को वहां पहुंचीं. एवर गिवेन की मैनेजमेंट कंपनी बर्नहार्ड शूल्ट शिपमैनेजमेंट ने बताया कि ये सभी शक्तिशाली नौकाएं 400 मीटर लंबे एवर गिवेन को हटायेंगी, उधर इस जहाज के नीचे से गाद निकाला जा रहा है.More Related News