
Sri Lanka News: सांसद को कार समेत पानी में डुबोया! देखें श्रीलंका के हालात कितने खतरनाक
AajTak
श्रीलंका में हालात बेकाबू हो गए हैं. सड़कों पर कोहराम मचा है, हिंसा और दंगों की आग में जल रहे श्रीलंका में पिछले दो दिनों में 8 लोगों की मौत हो गयी है. ऐसे हालात में सड़कों पर हिंसक प्रदर्शन को रोकने के लिए श्रीलंका के रक्षामंत्री ने देखते ही गोली मारने का आदेश दे दिया है, वहीं 12 मई की सुबह सात बजे तक कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है. जहां पिछले दो साल से आम जनता महंगाई और राजनीतिक अस्थिरता की आग में जल रही थी उसकी लपटों ने राजपक्षे सरकार की लंका का दहन कर दिया. गुस्साई भीड़ ने ना सिर्फ कोलंबो में पूर्व प्रधानमंत्री राजपक्षे के सरकारी आवास को आग के हवाले कर दिया बल्कि हंबनटोटा में राजपक्षे परिवार के पैतृक घर को भी नहीं छोड़ा. जनता के गुस्से की आग में कई सांसदों और मंत्रियों के घर जलकर खाक हो चुके हैं. श्रीलंका में जारी हिंसा में अबतक कम से कम 5 लोगों की मौत हो चुकी हैं जिसमें एक सांसद भी शामिल है. देखें ये वीडियो.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.