
Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में उग्र प्रदर्शन, कोलंबो में राष्ट्रपति भवन में घुसे प्रदर्शनकारी
AajTak
श्रीलंका में एक बार फिर से बवाल बढ़ गया है. सरकार के खिलाफ हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे हैं. ताजा जानकारी केे मुताबिक बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी कोलंबो में राष्ट्रपति भवन में घुस गए हैं और उस पर कब्जा जमा लिया है. राष्ट्रपति गोटाबाया राजपाक्षे को भागना पड़ा है. लोगों की मांग है कि राष्ट्रपति राजपक्षे इस्तीफा दें. खबर है कि प्रदर्शनकारियों ने सांसद रजिता सेनारत्ने के घर पर भी हमला किया है. इससे पहले 11 मई को वर्तमान प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे को पाने पूरे परिवार के साथ भागना पड़ गया था जब उग्र भीड़ ने कोलंबो में राजपक्षे के सरकारी आवास को घेर लिया था.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.