Sonipat News: कार ने साइकिल सवारों को मारी टक्कर, नेपाल के चार युवकों की मौत, 3 घायल
AajTak
Haryana News: सोनीपत के मामा भांजा चौक पर एक कार चालक ने साइकिल सवारों को टक्कर मार दी. इस हादसे में चार वेटरों की मौके पर मौत हो गई. वहीं कार में सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सोनीपत सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हादसे की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई हैं.
हरियाणा के सोनीपत (Sonipat) में एक तेज रफ्तार कार ने तीन साइकिल सवार और एक स्कूटी को टक्कर मार दी. इस घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक नेपाल के रहने वाले थे. हादसे में कार में सवार तीन युवकों को भी चोटें आईं हैं. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
जानकारी के अनुसार, ये घटना सोनीपत के मामा भांजा चौक पर हुई है. यहां तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार वेटरों को कुचल दिया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान नेपाल के रहने वाले अमर, दल बहादुर, अर्जुन और कमल के रूप में हुई है. वहीं इनका एक साथी दिल बहादुर गंभीर रूप से घायल है. कार में सवार युवक ऋतिक, मोहित और अरुण गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुरू की घटना की जांच
हादसे की सूचना मिलते ही सोनीपत सिविल लाइन थाना पुलिस और सिविल अस्पताल से डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिए हैं. वहीं घायल को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रेफर कर किया गया है. मृतक सोनीपत में वेटर का काम करते थे. देर रात एक कार्यक्रम से अपने घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. सीसीटीवी फुटेज देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भीषण था.
घटना को लेकर क्या बोले सिविल लाइन थाना प्रभारी?
इस घटना को लेकर सिविल लाइन थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि मामा भांजा चौक पर एक कार ने साइकिल सवारों को टक्कर मार दी. इसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. तीन लोगों गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को रोहतक पीजीआई में रेफर किया गया है. हादसे की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. घटना की जांच की जा रही है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.