Somvati Amavasya 2021: किस दिन है सोमवती अमावस्या? जानें तिथि, महत्व और शुभ मुहूर्त
Zee News
सोमवार के दिन पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहा जाता है. चैत्र महीने की अमावस्या तिथि इस बार सोमवती अमावस्या है. इस दिन का क्या महत्व है और इस दिन क्या-क्या करना चाहिए, इस बारे में यहां पढ़ें.
नई दिल्ली: सनातन धर्म में हर महीने आने वाली पूर्णिमा (Purnima) और अमावस्या तिथि (Amavasya) का विशेष महत्व है. हिंदू पंचांग के अनुसार वैसे तो हर महीने अमावस्या तिथि आती है और एक साल में 12 अमावस्या होती है लेकिन जो अमावस्या सोमवार के दिन पड़ती है उसे सोमवती अमावस्या () कहा जाता है. इस साल सोमवती अमावस्या 12 अप्रैल 2021 को है. इसी दिन हरिद्वार कुंभ का दूसरा शाही स्नान (Kumbh Shahi Snan) भी होगा. सामान्य अमावस्या तिथि की तुलना में सोमवती अमावस्या का महत्व काफी अधिक होता है. चूंकि साल 2021 में केवल एक ही अमावस्या ऐसी पड़ रही है जो सोमवती अमावस्या है इसलिए 12 अप्रैल वाली सोमवती अमावस्या का महत्व काफी अधिक माना जा रहा है. ऐसी मान्यता है कि अगर सोमवती अमावस्या पर कोई उपवास करता है (Keeping Fast) तो उसकी सभी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं. इस दिन पितरों का तर्पण (Pitra tarpan) भी किया जाता है. ऐसा करने से व्यक्ति को अपने पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसके अलावा इस दिन गंगा जल से स्नान (Ganga Snan) करने के साथ ही दान भी अवश्य करना चाहिए, इससे घर में सुख-शांति व खुशहाली आती है. सोमवती अमावस्या पर विधिवत स्न्नान करने से भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है. साथ ही इस दिन सूर्यदेव को अर्घ्य देने और पीपल के वृक्ष की भी पूजा करनी चाहिए.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.