
Sir Ravindra Jadeja: 'जीप खड़ी रहती है, सड़क चलने लगती है', जड्डू कैसे बने थे 'सर' रवींंद्र जडेजा, जानें
AajTak
रवींद्र जडेजा को लेकर अक्सर ‘सर’ शब्द का इस्तेमाल किया जाता है. इसके पीछे की बड़ी दिलचस्प कहानी है, चलिए जानते हैं..
मोहाली टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा लगातार चर्चा में बने हुए हैं. उनकी गिनती मौजूदा वक्त के बेस्ट ऑलराउंडर में होने लगी है, पिछले कुछ वक्त में बतौर बल्लेबाज भी रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन बेहतर हुआ है. रवींद्र जडेजा को लेकर अक्सर ‘सर’ शब्द का इस्तेमाल किया जाता है. इसके पीछे की बड़ी दिलचस्प कहानी है, चलिए जानते हैं..
रवींद्र जडेजा के टीममेट्स हो या फिर सोशल मीडिया पर फैन्स, अक्सर रवींद्र जडेजा को ‘सर जडेजा’ ही कहकर बुलाते हैं. बीसीसीआई की वेबसाइट पर कोई इंटरव्यू हो या फिर स्टार स्पोर्ट्स का भी कोई इंटरव्यू हो, अक्सर यही नाम सामने आता है. दरअसल, ये नाम टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ही रवींद्र जडेजा को दिया था.
साल 2013 के आईपीएल के दौरान एमएस धोनी ने मज़ेदार ट्वीट किए थे, जिसमें रवींद्र जडेजा को सर कहा था. एमएस धोनी ने ट्वीट में लिखा था कि सर जडेजा कैच पकड़ने के लिए नहीं दौड़ते हैं, बल्कि बॉल उन्हें ढूंढ लेती है और सीधा हाथ में आ जाती है
एमएस धोनी ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा कि जब सर जडेजा अपनी जीप चलाते हैं, तो जीप खड़ी रहती है लेकिन सड़क चलने लगती है. जब वो बल्लेबाजी करने जाते हैं तो पूरा पवेलियन ही पिच की ओर चला जाता है. Wen sir jadeja drives his jeep, his jeep remains still and road moves and wen he goes in to bat the pavillion moves to the wkt — Mahendra Singh Dhoni (@msdhoni) April 9, 2013
इनके अलावा भी एमएस धोनी के कई ट्वीट ‘सर जडेजा’ को लेकर वायरल हुए थे. इनमें से एक था कि भगवान को अब लगा कि रजनीकांत बूढ़े हो रहे हैं, तो उन्होंने सर जडेजा को बना दिया. एमएस धोनी के 2013 के इन्हीं ट्वीट की वजह से ही रवींद्र जडेजा का नाम सर जडेजा हो गया था. God realised RAJNI sir is getting old so he created sir ravindra jadeja— Mahendra Singh Dhoni (@msdhoni) April 9, 2013
रवींद्र जडेजा अब टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं, साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स ने भी उन्हें एमएस धोनी से अधिक पैसा दिया है. सीएसके रवींद्र जडेजा को 16 करोड़ और एमएस धोनी को 12 करोड़ रुपये दे रही है. माना जा रहा है कि जडेजा ही सीएसके के अगले कप्तान होंगे.

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.