Sidnaaz के फैंस की रिक्वेस्ट पर फिर बदला सिद्धार्थ शुक्ला के आखिरी गाने का टाइटल, 'अधूरा' से हुआ 'हैबिट'
AajTak
सिद्धार्थ और शहनाज के गाने का टाइटल सबसे पहले हैबिट रखा गया था. लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद मेकर्स ने एक्टर की याद में गाने टाइटल बदलकर अधूरा कर दिया था. लेकिन गाने का पहला पोस्टर रिलीज होने के बाद सिडनाज के फैंस ने एक्टर के सॉन्ग का नाम वही रखने की अपील की थी, जो सिद्धार्थ के सामने रखा गया था.
सिडनाज की जोड़ी टीवी इंडस्ट्री की सबसे फेवरेट और पॉपुलर जोड़ियों में से एक थी. बिग बॉस के बाद सिद्धार्थ और शहनाज को स्क्रीन पर कई बार एक साथ देखा गया. सिद्धार्थ शुक्ला अपने निधन से पहले भी शहनाज संग एक म्यूजिक वीडियो में काम कर रहे थे. लेकिन 2 सितंबर को अचानक सिद्धार्थ के निधन के बाद सिडनाज की जोड़ी हमेशा के लिए टूट गई और दोनों के म्यूजिक वीडियो की शूटिंग भी अधूरी रह गई. लेकिन सिद्धार्थ और शहनाज के फैंस की रिक्वेस्ट पर मेकर्स ने सिद्धार्थ के आखिरी सॉन्ग को रिलीज करने का फैसला किया है.