Shukracharya Niti से जानें अपनी किन बातों का नहीं करना चाहिए दूसरों से जिक्र, वरना हो सकता है नुकसान
Zee News
बातें करते समय बहुत सावधानी बरतना चाहिए, खासकरके अपने बारे में हर बात दूसरों को बताना कई बार भारी पड़ सकता है. शुक्र नीति के मुताबिक व्यक्ति को अपनी कुछ बातें हमेशा दूसरों से छिपाकर रखनी चाहिए.
नई दिल्ली: आचार्य शुक्राचार्य (Shukracharya) द्वारा बताई गई बातों में समाज कल्याण से लेकर व्यक्ति के आचार-व्यवहार तक से जुड़ी हुई बातें शामिल हैं. शुक्र नीति के मुताबिक व्यक्ति को अपनी कुछ खास बातें हमेशा छिपाकर ही रखनी चाहिए, वरना इन बातों के उजागर होने से बड़ा नुकसान (Loss) हो सकता है. कई बार इन बातों के सामने आने से आपकी प्रतिष्ठा भी धूमिल हो सकती है. आज जानते हैं वे बातें जिनका राज रहना ही बेहतर होता है. घर के भेद: अपने घर-परिवार की बातें अपने परिजनों तक ही सीमित रखें. दोस्तों, पड़ोसियों, रिश्तेदारों या अन्य लोगों तक घर के भेद पहुंचना आपके मान-सम्मान पर नकारात्मक असर डाल सकते हैं या वे इनके जरिए आपको कोई नुकसान पहुंचा सकते हैं.More Related News