
Shortest Test Match: आज के दिन खेला गया था क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट, खौफ में करना पड़ा था रद्द
AajTak
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच जमैका के सबीना पार्क में साल 1998 में ऐसा टेस्ट मैच खेला गया था, जो अब भी फैन्स के जेहन में होगा. वह मुकाबला 10.1 ओवरों के बाद ही रद्द करना पड़ा. पहले ही दिन टेेेस्ट मैच को रद्द करने की वजह खतरनाक पिच थी. पिच इतनी खराब थी कि इंग्लिश टीम केे फिजियो खिलाड़ियों का इलाज करने बार-बार मैदान पर आ रहे थेे.
क्रिकेट के इतिहास में कई रोमांचक टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. इस दौरान काफी मुकाबलों का नतीजा निकला, वहीं कई सारे मैच बेनतीजा भी रहे. वहीं दो मौके तो ऐसे भी आए जब मुकाबला टाई पर छूट गया. लेकिन, साल 1998 में आज (29 जनवरी) के दिन एक ऐसा टेस्ट मैच खेला जाएगा जो फैन्स के जेहन में अब भी होगा. उस टेस्ट मैच में सिर्फ 10.1 ओवरों का ही खेल हो पाया और उसके बाद मुकाबले को समाप्त कर दिया.
इंग्लैंड-विंडीज के बीच था वह टेस्ट मैच
जमैका के सबीना पार्क में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच वह टेस्ट मैच खेला गया था. उस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान माइक एथर्टन थे, वहीं ब्रायन लारा के कंधों पर विंडीज टीम की जिम्मेदारी थी. टेस्ट मैच को 61 लीगल गेंदों के बाद ही पहले ही दिन रद्द करने की वजह खतरनाक पिच थी. टेस्ट क्रिकेट के सालों पुराने इतिहास में यह पहला मौका था जब खराब पिच के कारण मैच को समाप्त करना पड़ा. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का यह सबसे छोटा टेस्ट लगभग 66 मिनट तक चला.
उस मुकाबले की तरफ जाएं तो इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. मैच शुरू होते ही कैरेबियाई गेंदबाजों कर्टली एम्ब्रोस और कर्टनी वॉल्श ने अपनी गेंदों से कहर बरपाना शुरू कर दिया. दोनों गेंदबाजों की गेंदें पिच पर टप्पा खाने के बाद अंग्रेज बल्लेबाजों को जा लग रही थीं. इसके पीछे की मुख्य वजह पिच पर पहले से मौजूद दरारें थीं.
पिच का फायदा उठाते हुए कर्टनी वॉल्श ने तीसरे ओवर की दो लगातार गेंदों पर इंग्लिश कप्तान माइक एथर्टन और मार्क बुचर को आउट कर दिया. बुचर के आउट होने के बाद जब नासिर हुसैन क्रीज पर आए, तो इंग्लिश ओपनर स्टीवर्ट ने उनसे कहा, 'आज शनिवार है, आठ बज गए हैं, यह लॉटरी है.' पारी के आठवें ओवर में नासिर हुसैन भी कर्टली एम्ब्रोस की गेंद पर चलते बने.

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.