'SHO के खिलाफ दर्ज कराऊंगा FIR', बेटे का हुआ 22 हजार का चालान तो भड़के AAP विधायक अमानतुल्लाह खान
AajTak
बेटे पर हुई कार्रवाई के बाद अमानतुल्लाह ने कहा कि गली में बाइक चलाने पर 22 हजार रुपए का चालान हुआ है. मैं इसमें कानूनी कार्रवाई करूंगा, SHO ने वीडियो बनाया है और फिर वायरल किया है. SHO किस लैंग्वेज का इस्तेमाल कर रहे हैं, वो सभी ने सुना है.
राजधानी दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे पर दिल्ली के जामिया नगर थाने की पुलिस ने गैर कानूनी तरीके से मोटरसाइकिल चलाने का आरोप लगाकर चालान करते हुए बाइक को सीज किया है. इस पर अमानतुल्लाह खान ने कहा कि ये सब किसके इशारे पर किया जा रहा है, हर कोई जानता है.
बेटे पर हुई कार्रवाई के बाद अमानतुल्लाह ने कहा कि गली में बाइक चलाने पर 22 हजार रुपए का चालान हुआ है. मैं इसमें कानूनी कार्रवाई करूंगा, SHO ने वीडियो बनाया है और फिर वायरल किया है. SHO किस लैंग्वेज का इस्तेमाल कर रहे हैं, वो सभी ने सुना है. अमानतुल्लाह ने कहा कि मैं उनके खिलाफ FIR कराऊंगा, अगर यहां FIR नहीं हुई तो कोर्ट से FIR कराऊंगा.क्या है मामला? अमानतुल्लाह खान के बेटे अनस अहमद पर मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बाइक चलाने, हेलमेट न पहनने और पुलिस अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में 22 हजार रुपये का चालान काटा गया है. एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने अहमद समेत 2 लोगों के खिलाफ जनरल डायरी (GD) दर्ज की है. डायरी में एक लाइन में लिखा है कि मुझे आरसी (पंजीकरण प्रमाणपत्र) और लाइसेंस की जरूरत नहीं है, मैं विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा हूं.
कब हुई घटना? ये घटना उस समय हुई जब पुलिस टीम गणतंत्र दिवस से पहले गुरुवार रात जामिया नगर इलाके में गश्त कर रही थी. पुलिस टीम ने देखा कि 2 लड़के सड़क के गलत साइड पर बाइक चला रहे थे और मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग करके ध्वनि प्रदूषण कर रहे थे और टेढ़े-मेढ़े तरीके से गाड़ी चला रहे थे. जीडी एंट्री के अनुसार बाइक चला रहे लड़के ने पुलिसकर्मियों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया और उन पर जानबूझकर उसकी गाड़ी रोकने का आरोप लगाया क्योंकि उस पर आम आदमी पार्टी का स्टिकर चिपका हुआ था.
कागज दिखाने के लिए कहा तो क्या बोले अनस?
जीडी डायरी में लिखा है कि जब पुलिसकर्मियों ने अनस अहमद से गाड़ी के दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी दिखाने को कहा, तो उसने बताया कि वह स्थानीय विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा है. अधिकारी ने कहा कि लड़कों में से एक ने आम आदमी पार्टी के विधायक को फोन भी किया, जिन्होंने एसएचओ जामिया नगर से अशिष्ट तरीके से बात की. पुलिस द्वारा दर्ज जीडी में लिखा है कि वे अपना नाम और पता बताए बिना चले गए. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम के कई प्रावधानों के कथित उल्लंघन के लिए उस पर 22000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. पूरी घटना के कई वीडियो भी अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुए, जिसमें अहमद और एसएचओ के बीच बहस होती दिख रही है.
ममता कुलकर्णी ने सबसे पहले उन्हीं से मुलाकात की, जिसके बाद किन्नर अखाड़े ने ये ऐलान किया कि वो ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर की पदवी देगा. अखाड़े की परंपरा के मुताबिक ममता कुलकर्णी को पहले भगवा वस्त्र पहनाए गए फिर माला पहनाए गई. वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच उनका सिंदूर और हल्दी से तिलक किया गया. ममता को दूध से स्नान कराया गया. इस दौरान उनकी आंखों में आंसू थे.
एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई गई है. इमरजेंसी फिल्म 1975 से 1977 तक के 21 महीनों के आपातकाल पर केंद्रित है. यह फिल्म सिख समुदाय को गलत तरीके से पेश करने के आरोपों के कारण विवादों में रही. ब्रिटेन में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान खालिस्तानी हंगामा कर रहे हैं.
दिल्ली के दंगल में कांग्रेस के 'पंजे' की पकड़ ढीली... या लास्ट मोमेंट के लिए बचाया 'तुरुप का इक्का'?
टॉप गियर लगाने के बाद कांग्रेस अब फिर न्यूट्रल गियर में नज़र आ रही है. खराब स्वास्थ की वजह से राहुल गांधी का अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली में प्रचार कैंसिल हुआ. इसके बाद 22-24 जनवरी को इंद्रलोक, मुस्तफाबाद और मादीपुर में होने वाली तीन रैलियां भी कैंसिल हो गईं. हालांकि पहले भी ऐसा हो चुका है कि अगर किसी रैली में राहुल गांधी नहीं पहुंच पाए तो प्रियंका गांधी ने भरपाई कर दी. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. रैली में न प्रियंका गांधी नजर आईं न कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे.
गणतंत्र दिवस परेड में इस बार वायुसेना का आकाश मिसाइल सिस्टम दिखेगा. यह आत्मनिर्भर भारत की शान बढ़ाने वाला हथियार है. आकाश एनजी मिसाइल की रेंज 40 से 80 किलोमीटर तक है और इसे मोबाइल प्लेटफॉर्म से लॉन्च किया जा सकता है. 19 फीट लंबी यह मिसाइल 760 किलो वजन के हथियार ले जा सकती है. इसमें अत्याधुनिक रडार लगा है जो दुश्मन की मिसाइलों और विमानों को स्कैन कर सकता है. पिछले साल चीन से हुए सीमा विवाद के दौरान लद्दाख की एलएसी पर इसकी तैनाती की गई थी.