Shikhar Dhawan: शिखर धवन को क्यों ना मिले एक और चांस... हर बार खुद को किया है साबित, IPL में भी दिखेगा दम
AajTak
शिखर धवन को इस साल एक भी इंटरनेशनल मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है. 37 साल के धवन आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करने जा रहे हैं. धवन के पास आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके सेलेक्टर्स को जवाब देने का सुनहरा मौका है. इस साल वनडे वर्ल्ड कप का भी आयोजन होना है जिसमें धवन की जगह फिलहाल बनती नहीं दिख रही है.
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेट शिखर धवन की उम्र 37 साल से ज्यादा हो चुकी है और वह फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं. वैसे बाएं हाथ के इस अनुभवी बल्लेबाज ने उम्मीद नहीं हारी है और वह 31 मार्च से शुरू होने जा रहे आईपीएल 2023 में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. खास बात यह है कि शिखर धवन पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए इस सीजन में कप्तानी करने जा रहे हैं. पिछले कुछ महीनों से धवन भले ही क्रिकेटिंग एक्शन से दूर थे, लेकिन इंस्टाग्राम रील्स के जरिए वह फैन्स का मनोरंजन करने से नहीं चूके.
पिछले साल दिसंबर में खेला था आखिरी मैच
शिखर धवन ने साल 2023 में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला हो, लेकिन 50 ओवर के आईसीसी विश्व कप में भाग लेने की उनकी उम्मीद कम नहीं हुई है. यदि आईपीएल 2023 में धवन ने बेहतरीन टच दिखाया तो उनकी वापसी होते देर नहीं लगेगी. वैसे भी धवन को एक और चांस देना बनता भी है. जब पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और केएल राहुल को आराम दिया गया था, तो धवन ने ही भारतीय टीम की कमान संभाली थी. फिर धवन बांग्लादेश के खिलाफ भी वनडे सीरीज में भारतीय टीम का पार्ट थे, लेकिन उस दौरे के बाद उन्हें स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया.
क्लिक करें- 'आईपीएल शुरू हो रहा है लेकिन...', सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को दी कड़ी चेतावनी
आईसीसी टूर्नामेंट्स में खूब बोलता है बल्ला
शिखर धवन की जगह टीम में शुभमन गिल ने ले ली है और वह अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं. इसके बावजूद धवन का टीम में चुना जाना गेंमचेजर साबित हो सकता है और वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को देखते हुए धवन का अनुभव भी काफी काम आ सकता है. वैसे भी आईसीसी टूर्नामेंट्स और एशिया कप में गब्बर का बल्ला जमकर बोलता है. चैम्पियंस ट्रॉफी-2013 में शिखर ने 90.75 की औसत से 363 रन, एशिया कप-2014 में 48 की औसत से 192 रन, वर्ल्ड कप-2015 में 51.50 की औसत से 412 रन, चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 में 67.60 की औसत से 338 रन और एशिया कप में 68.40 की औसत से 342 रन बनाए थे.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.