
Shikhar Dhawan: शिखर धवन को क्यों ना मिले एक और चांस... हर बार खुद को किया है साबित, IPL में भी दिखेगा दम
AajTak
शिखर धवन को इस साल एक भी इंटरनेशनल मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है. 37 साल के धवन आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करने जा रहे हैं. धवन के पास आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके सेलेक्टर्स को जवाब देने का सुनहरा मौका है. इस साल वनडे वर्ल्ड कप का भी आयोजन होना है जिसमें धवन की जगह फिलहाल बनती नहीं दिख रही है.
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेट शिखर धवन की उम्र 37 साल से ज्यादा हो चुकी है और वह फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं. वैसे बाएं हाथ के इस अनुभवी बल्लेबाज ने उम्मीद नहीं हारी है और वह 31 मार्च से शुरू होने जा रहे आईपीएल 2023 में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. खास बात यह है कि शिखर धवन पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए इस सीजन में कप्तानी करने जा रहे हैं. पिछले कुछ महीनों से धवन भले ही क्रिकेटिंग एक्शन से दूर थे, लेकिन इंस्टाग्राम रील्स के जरिए वह फैन्स का मनोरंजन करने से नहीं चूके.
पिछले साल दिसंबर में खेला था आखिरी मैच
शिखर धवन ने साल 2023 में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला हो, लेकिन 50 ओवर के आईसीसी विश्व कप में भाग लेने की उनकी उम्मीद कम नहीं हुई है. यदि आईपीएल 2023 में धवन ने बेहतरीन टच दिखाया तो उनकी वापसी होते देर नहीं लगेगी. वैसे भी धवन को एक और चांस देना बनता भी है. जब पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और केएल राहुल को आराम दिया गया था, तो धवन ने ही भारतीय टीम की कमान संभाली थी. फिर धवन बांग्लादेश के खिलाफ भी वनडे सीरीज में भारतीय टीम का पार्ट थे, लेकिन उस दौरे के बाद उन्हें स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया.
क्लिक करें- 'आईपीएल शुरू हो रहा है लेकिन...', सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को दी कड़ी चेतावनी
आईसीसी टूर्नामेंट्स में खूब बोलता है बल्ला
शिखर धवन की जगह टीम में शुभमन गिल ने ले ली है और वह अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं. इसके बावजूद धवन का टीम में चुना जाना गेंमचेजर साबित हो सकता है और वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को देखते हुए धवन का अनुभव भी काफी काम आ सकता है. वैसे भी आईसीसी टूर्नामेंट्स और एशिया कप में गब्बर का बल्ला जमकर बोलता है. चैम्पियंस ट्रॉफी-2013 में शिखर ने 90.75 की औसत से 363 रन, एशिया कप-2014 में 48 की औसत से 192 रन, वर्ल्ड कप-2015 में 51.50 की औसत से 412 रन, चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 में 67.60 की औसत से 338 रन और एशिया कप में 68.40 की औसत से 342 रन बनाए थे.

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.