
Shehbaz Sharif Pakistan New PM: इमरान के जाने खुश हैं नवाज शरीफ? देखें क्या बोले सूचना सचिव शेहरयार बेग
AajTak
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे नए प्रधानमंत्री की घोषणा कर दी जाएगी. रविवार को प्रधानमंत्री पद के लिए संयुक्त विपक्ष की ओर से शाहबाज शरीफ ने जबकि इमरान खान की पार्टी पीटीआई की ओर से शाह महमूद कुरैशी ने नामांकन दाखिल किया. इमरान की पार्टी ने शाहबाज के खिलाफ दर्ज मामलों को लेकर उनके नामांकन को रद्द कराने की कोशिश की लेकिन नेशनल असेंबली सचिवालय की ओर से शाहबाज और कुरैशी के नामांकन को मंजूर कर लिया गया. लंदन में नवाज शरीफ के घर के बाहर समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा. बताया जा रहा है कि नवाज शरीफ पाकिस्तान वापसी कर सकते हैं. वहीं भाई शाहबाज शरीफ के नए पीएम बनने व इमरान की सत्ता बेदखली से वे बेहद खुश हैं

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.