
Share Market Open: शेयर बाजार की रफ्तार पर ब्रेक, विप्रो-टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट
AajTak
Share Market Open: बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (NIfty) दोनों रेड कलर में ट्रेड कर रहे रहे हैं. अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट आई है. कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय इंडेक्स भी गिरावट के साथ ओपन हुए हैं.
लगातार दो दिन की तेजी के बाद आज भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ ओपन हुआ है. एशियाई बाजारों में भी आज गिरावट देखने को मिल रही है. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (NIfty) दोनों रेड कलर में ट्रेड कर रहे रहे हैं. अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट आई है. कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय इंडेक्स भी गिरावट के साथ ओपन हुए हैं. सेंसेक्स 183.09 अंक या 0.31 फीसदी गिरकर 58,039 पर और निफ्टी 53.20 अंक या 0.31 फीसगी फिसलकर 17,278.60 पर ट्रेड कर रहा है. लगभग 1136 शेयरों में तेजी आई है. 853 शेयरों में गिरावट आई है और 108 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
शेयरों में गिरावट
आज के शुरुआती कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. निफ्टी पर आईटी और मेटल इंडेक्स फ्लैट नजर आ रहे हैं. हालांकि, ऑटो के शेयरों में थोड़ी रफ्तार दिख रही है. लेकिन रियल्टी और फार्मा के शेयर दबाव में नजर आ रहे हैं. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 30 के 22 शेयर लाल निशान में नजर आ रहे हैं.
एशियाई बाजार कमजोर
एशियाई बाजार भी आज लाल निशान के साथ ट्रेड कर रहे हैं. जापान में निक्केई 225 अंक या 1.35 फीसदी फिसला. दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.8 फीसदी और कोस्डैक 0.93 फीसदी गिरा. वॉल स्ट्रीट पर रात भर के कारोबार में अमेरिकी शेयरों में गिरावट आई. Dow Jones 346.93 अंक या 1.15 फीसदी, एसएंडपी 1.02 फीसदी गिर गया, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.68 फीसदी लो पर क्लोज हुआ.

साल 2023 में इसे डिफॉल्ट कर दिया गया. हालांकि न्यू टैक्स रिजीम को लेकर अक्सर कहा जाता है कि इसमें कुछ भी एक्स्ट्रा टैक्स छूट नहीं मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप अन्य डिडक्शन का बेनिफिट उठा सकते हैं. सिर्फ सैलरीड ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी न्यू टैक्स रिजीम के तहत एक्स्ट्रा डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं.

इस भारी गिरावट के बाद निवेशकों को ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात (Trump-Zelensky Meeting) से रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पैदा हुए भू-राजनीतिक तनाव को खत्म करने का रोडमैप मिलने की उम्मीद थी और अनुमान था कि सोमवार को भारतीय बाजार में थोड़ी तेजी आ सकती है, लेकिन ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस (Trump-Zelensky) ने चिंता पैदा कर दी है.