
Share Market Open: ग्लोबल सपोर्ट के बाद भी फ्लैट खुले बाजार, वोलेटाइल रह सकता है Sensex-Nifty
AajTak
इससे पहले पिछले सप्ताह शुक्रवार को भी बाजार ने आज की तरह बढ़त में शुरुआत की, लेकिन कारोबार समाप्त होते-होते नुकसान में चला गया था. शुक्रवार को कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई सेंसेक्स 136.69 अंक (0.26 फीसदी) गिरकर 52,793.62 अंक पर बंद हुआ था.
Stock Market Update: घरेलू शेयर बाजार (Share Market) के लिए बुरे दिन समाप्त होने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछला सप्ताह खराब बीतने के बाद बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) आज सोमवार को भी प्रेशर में हैं. ग्लोबल मार्केट के मजबूत ट्रेंड से भी घरेलू बाजार को सपोर्ट मिलता नहीं दिख रहा है. सेशन शुरू होने के चंद मिनटों में ही दोनों प्रमुख सूचकांक रेड जोन में चले गए.
घरेलू बाजार आज प्री-ओपन (Pre-Open) में मजबूत बना हुआ था. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स करीब 600 अंक चढ़ा हुआ था. हालांकि बाजार के ओपन होने से ठीक पहले यह बढ़त कम होकर 200 अंक से नीचे आ चुकी थी. जब कारोबार शुरू हुआ, सेंसेक्स 50 अंक के आस-पास की बढ़त के साथ खुला. चंद मिनटों के कारोबार में ही सेंसेक्स निगेटिव में चला गया. हालांकि इसके बाद बाजार ने वापसी की. सुबह के 09:22 बजे सेंसेक्स 200 अंक से कुछ ज्यादा मजबूत होकर 53 हजार अंक के पार कारोबार कर रहा था. निफ्टी 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 15,850 अंक से ऊपर चल रहा था.
इससे पहले पिछले सप्ताह शुक्रवार को भी बाजार ने आज की तरह बढ़त में शुरुआत की, लेकिन कारोबार समाप्त होते-होते नुकसान में चला गया था. शुक्रवार को कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई सेंसेक्स 136.69 अंक (0.26 फीसदी) गिरकर 52,793.62 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी 25.85 अंक के नुकसान के साथ 15,782.15 अंक पर बंद हुआ था. आज भी बाजार में भारी उथल-पुथल रहने की आशंका है.
वैश्विक बाजारों की बात करें तो शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट में तेजी देखने को मिली थी. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.5 फीसदी के फायदे में रहा था. इसी तरह एसएंडपी500 में 2.4 फीसदी और नास्डैक कंपोजिट में 3.8 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. चीन में इंडस्ट्रियल आउटपुट के खराब डेटा के बाद एशियाई बाजार कुछ दबाव में है. जापान का निक्की 0.2 फीसदी की बढ़त में है. चीन का शंघाई कंपोजिट 0.3 फीसदी गिरा हुआ है. हांगकांग के हैंगसेंग में 0.1 फीसदी की मामूली तेजी है. दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.3 फीसदी गिरा हुआ है.

साल 2023 में इसे डिफॉल्ट कर दिया गया. हालांकि न्यू टैक्स रिजीम को लेकर अक्सर कहा जाता है कि इसमें कुछ भी एक्स्ट्रा टैक्स छूट नहीं मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप अन्य डिडक्शन का बेनिफिट उठा सकते हैं. सिर्फ सैलरीड ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी न्यू टैक्स रिजीम के तहत एक्स्ट्रा डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं.

इस भारी गिरावट के बाद निवेशकों को ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात (Trump-Zelensky Meeting) से रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पैदा हुए भू-राजनीतिक तनाव को खत्म करने का रोडमैप मिलने की उम्मीद थी और अनुमान था कि सोमवार को भारतीय बाजार में थोड़ी तेजी आ सकती है, लेकिन ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस (Trump-Zelensky) ने चिंता पैदा कर दी है.