Shanidev Temple: 7 हजार फुट की ऊंचाई पर है शनिदेव का ये अनोखा मंदिर, पांडवों ने करवाया था निर्माण
Zee News
वैसे तो देशभर में शनिदेव के कई प्रसिद्ध मंदिर हैं और सभी का अपना-अपना अलग और बेहद खास महत्व भी है. लेकिन आज हम आपको शनिदेव के ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण पांडवों ने करवाया था.
नई दिल्ली: नौ ग्रहों में सबसे क्रूर माने जाने वाले शनिदेव () को न्याय का देवता कहा जाता है क्योंकि वे लोगों को उनके कर्मों के अनुसार दंड देते हैं. शनिदेव, अच्छे कर्म करने वालों का भरपूर साथ देते हैं तो वहीं बुरे कर्म करने वालों को बुरी से बुरी सजा भी. वैसे तो देशभर में शनिदेव के कई प्रसिद्ध मंदिर हैं (Famous Shani temple) जैसे- महाराष्ट्र का शनि शिंगणापुर, उत्तर प्रदेश के कोसीकलां का शनि मंदिर, मध्य प्रदेश के मुरैना का शनिश्चरा मंदिर, दिल्ली के फतेहपुर बेरी का शनिधाम मंदिर आदि. लेकिन आज हम शनिदेव के ऐसे अनोखे मंदिर की बात करने जा रहे हैं जो जहां आज भी एक अखंड ज्योति मौजूद है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के खरसाली गांव (Kharsali Village in Uttarakhand) में स्थित है शनिदेव का एक प्राचीन मंदिर जो समुद्र तल से लगभग 7 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित है. यह मंदिर पांच मंजिला है (Five floor temple) जिसके निर्माण में पत्थर और लकड़ियों का इस्तेमाल किया गया है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस मंदिर का निर्माण पांडवो ने करवाया था (Pandavas built this temple). शनिदेव की कांस्य से बनी मूर्ति मंदिर के सबसे ऊपर वाली मंजिल पर स्थित है.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.