
SBI Q1 Results: 3 महीने में SBI को हुआ कितना घाटा, आखिर क्यों कम हुआ मुनाफा?
AajTak
जून 2022 तिमाही नतीजे आने से एक दिन पहले शुक्रवार 5 अगस्त को SBI के शेयरों में बिकवाली का रुझान देखने को मिला था. बीएसई पर SBI के शेयर गिरकर 530.65 रुपये भाव पर क्लोज हुए थे. SBI के NPA में सुधार हुआ है. SBI के NPA में सुधार हुआ है. बैंक का ग्रॉस NPA पिछले वर्ष के 5.32 फीसदी से सुधरकर इस वित्त वर्ष की तिमाही में 3.91 फीसदी पर आ गया है.
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के आंकड़े जारी कर दिए हैं. SBI को पहली तिमाही में नुकसान झेलना पड़ा है. पिछले वित्त वर्ष की तिमाही के मुकाबले इस साल SBI का नेट प्रॉफिट 7 फीसदी कम होकर 6,068 करोड़ रुपये रहा है. SBI ने शनिवार को शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में कहा कि एक साल पहले की तिमाही (अप्रैल-जून) में उसे 6,504 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. आय घटने से बैंक के मुनाफे में गिरावट आई है.
नेट इंटरेस्ट इनकम बढ़ा
SBI ने बताया कि उसका नेट इंटरेस्ट इनकम (NIE) इस वर्ष की पहली तिमाही में 27,638 करोड़ से बढ़कर 31,196 करोड़ हो गया है. देश के सबसे बड़े बैंक ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में उसकी आय घटकर 74,998.57 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले साल समान अवधि में 77,347.17 करोड़ रुपये थी.
एनपीए में सुधार
हालांकि, SBI के NPA में सुधार हुआ है. बैंक का ग्रॉस NPA पिछले वर्ष के 5.32 फीसदी से सुधरकर इस वित्त वर्ष की तिमाही में 3.91 फीसदी पर आ गया है. इसी तरह नेट NPA भी पिछले वर्ष की जून तिमाही के 1.7 फीसदी से घटकर जून 2022 में 1.02 फीसदी हो गया है. जून 2022 तिमाही नतीजे आने से एक दिन पहले शुक्रवार 5 अगस्त को SBI के शेयरों में बिकवाली का रुझान देखने को मिला था. बीएसई पर SBI के शेयर गिरकर 530.65 रुपये भाव पर क्लोज हुए थे.
बैड लोन प्रावधान

साल 2023 में इसे डिफॉल्ट कर दिया गया. हालांकि न्यू टैक्स रिजीम को लेकर अक्सर कहा जाता है कि इसमें कुछ भी एक्स्ट्रा टैक्स छूट नहीं मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप अन्य डिडक्शन का बेनिफिट उठा सकते हैं. सिर्फ सैलरीड ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी न्यू टैक्स रिजीम के तहत एक्स्ट्रा डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं.

इस भारी गिरावट के बाद निवेशकों को ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात (Trump-Zelensky Meeting) से रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पैदा हुए भू-राजनीतिक तनाव को खत्म करने का रोडमैप मिलने की उम्मीद थी और अनुमान था कि सोमवार को भारतीय बाजार में थोड़ी तेजी आ सकती है, लेकिन ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस (Trump-Zelensky) ने चिंता पैदा कर दी है.