Sankashti Chaturthi 2021: आज है एकदंत संकष्टी चतुर्थी, जानें व्रत-पूजा की पूरी विधि
Zee News
संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखने से भगवान गणपति प्रसन्न होते हैं. यह व्रत चंद्रमा के उदय के बाद ही पूरा माना जाता है.
नई दिल्ली: प्रथमपूज्य भगवान गणपति की आराधना के लिए की जाने वाली संकष्टी चतुर्थी आज (29 मई 2021, शनिवार) को ज्येष्ठ माह की तृतीया तिथि के दिन मनाई जाएगी. हिंदू धर्म में एकदंत संकष्टी चतुर्थी (Ekdant Sankashti Chaturthi) का बहुत महत्व बताया गया है. पौराणिक कथाओं के मुताबिक यह व्रत करने से विघ्नहर्ता भगवान गणेश (Lord Ganesha) सारे दुख-परेशानियां हर लेते हैं. इस बार की एकदंत संकष्टी चतुर्थी खास है क्योंकि इस दिन 2 विशेष योग- शुभ और शुक्ल योग भी बन रहे हैं. शुभ योग सुबह 11 बजकर 30 मिनट तक है. वहीं इसके बाद शुक्ल योग है. आज का संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi) का व्रत रखने और भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने से बहुत लाभ मिलेगा. संकष्टी चतुर्थी के मामले में यह बात खास है कि यह व्रत (Vrat) रात में चंद्रमा के उदय होने पर उसे अर्ध्य देने के बाद ही पूरा माना जाता है.More Related News