Samsung ला रहा बड़ी स्क्रीन और दमदार कैमरे वाला धमाकेदार 5G फोन, जानिए कीमत और अन्य फीचर्स
Zee News
Samsung जल्द ही Galaxy A52s 5G को लॉन्च करेगा. लॉन्च से पहले ही फोन के फीचर्स लीक हो चुके हैं. फोन बड़ी स्क्रीन और दमदार कैमरे के साथ आने वाला है. आइए जानते हैं Galaxy A52s 5G की कीमत और बाकी फीचर्स...
नई दिल्ली. कोरियाई स्मार्टफोन दिग्गज सैमसंग जल्द ही सैमसंग गैलेक्सी A52s 5G को गैलेक्सी A52 के अपडेटेड वर्जन के रूप में लॉन्च करेगा. यह उम्मीद की जा रही है कि फोन को 5जी कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा. Winfuture.de के माध्यम से एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह फोन अगस्त के आखिर में पेश किया जाएगा. रिपोर्ट में फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में भी बताया गया है. आइए जानते हैं... अफवाह है कि सैमसंग गैलेक्सी A52s 5G FHD + के रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.5-इंच S-AMOLED पैनल के साथ आ सकता है. एक ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा, जिसमें डिस्प्ले के ऊपरी हिस्से में पंच-होल कैमरा के रूप में 32MP का सेल्फी स्नैपर होगा.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.