Samsung ने लॉन्च किया 5 कैमरों वाला स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेगी दमदार बैटरी और शानदार फीचर्स
Zee News
सैमसंग ने Galaxy A12 को फिर लॉन्च किया है. कंपनी ने इस फोन में थोड़े चेंजेज किए हैं. यह मॉडल मीडियाटेक SoC के बजाय Exynos 850 चिपसेट के साथ आता है. आइए जानते हैं Samsung Galaxy A12 की कीमत और फीचर्स...
नई दिल्ली. Samsung Galaxy A12 को फरवरी में Galaxy A11 के सक्सेसर के रूप में भारत में लॉन्च किया गया था. अब, कंपनी ने भारत में उसी फोन का थोड़ा संशोधित वर्जन पेश किया है और यह मॉडल मीडियाटेक SoC के बजाय Exynos 850 चिपसेट के साथ आता है. दिलचस्प बात यह है कि इसी मॉडल को इस हफ्ते की शुरुआत में रूस में Samsung Galaxy A12 Nacho के रूप में लॉन्च किया गया था. इस फोन में वही फीचर्स हैं जो बेस मॉडल में है. Samsung Galaxy A12 में 6.5-इंच का डिस्प्ले, Android 11 OS, 15W फास्ट-चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी और पीछे की तरफ 48MP का प्राइमरी कैमरा है. आइए जानते हैं Samsung Galaxy A12 की कीमत और फीचर्स... भारत में सैमसंग गैलेक्सी ए12 की कीमत 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए 13,999 रुपये और 6 जीबी + 128 जीबी संस्करण के लिए 16,499 रुपये है. यह ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. फोन सैमसंग इंडिया की वेबसाइट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है. इसकी तुलना में, सैमसंग गैलेक्सी A12 एक MediaTek Helio P35 SoC के साथ भारत में 4GB RAM + 64GB स्टोरेज मॉडल के लिए 13,999 रुपये और 4GB + 128GB मॉडल के लिए 14,999 रुपये में लॉन्च हुआ.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.