Samantha Prabhu का गाना 'O Antava' बना दर्शकों का फेवरेट, यूट्यूब की लिस्ट पर नंबर वन
AajTak
यू-ट्यूब के अनुसार पुष्पा फिल्म के ओ अंतावा गाने को साल 2021 में सबसे ज्यादा सुना गया है और बाकियों के मुकाबले गाने के वीडियो को भी काफी बार देखा गया है. जिससे इस गाने ने टॉप 100 की लिस्ट में पहला स्थान प्राप्त कर लिया है.
पुष्पा फिल्म का गाना ओ अंतावा दर्शकों के फेवरेट गाने की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आ गया है. यू-ट्यूब द्वारा शेयर की गई लिस्ट से पता चलता है कि सामंथा प्रभु के इस गाने ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है. यू-ट्यूब ने टॉप 100 म्यूजिक वीडियो की ग्लोबल लिस्ट शेयर की है और इस लिस्ट में पुष्पा: द राइज़- पार्ट 1 से समांथा रूथ प्रभु का गाना ओ अंतावा नंबर वन पर है.
More Related News