Russian Doctors ने पेश की मिसाल, जलते Hospital में करते रहे Open-Heart Surgery, बचाई मरीज की जान
Zee News
रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने बताया कि आठ डॉक्टरों और नर्सों की टीम ने आग के बीच दो घंटे में यह ऑपरेशन पूरा किया. ऑपरेशन खत्म होने के बाद मरीज को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया. साथ ही 128 अन्य लोगों को भी तुरंत अस्पताल से निकाला गया.
मॉस्को: रूस (Russia) में डॉक्टरों (Doctors) ने अपनी जान की परवाह न करते हुए आग के बीच ऑपरेशन करके यह बता दिया है कि उन्हें भगवान का दर्जा क्यों दिया जाता है. दरअसल, जिस वक्त डॉक्टरों की टीम ओपन-हार्ट सर्जरी (Open-Heart Surgery) कर रही थी, उसी दौरान अस्पताल में आग लग गई. इसके बावजूद डॉक्टरों ने ऑपरेशन जारी रखा और मरीज की जान बचा ली. डॉक्टरों के इस जज्बे की हर तरफ तारीफ हो रही है. यह घटना रूस के सुदूर पूर्वी शहर ब्लागोवेश्चेंस्क (Blagoveshchensk) की है. फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने बताया कि Tsarist Era अस्पताल की छत पर शुक्रवार को अचानक आग लग गई थी. आग पर काबू पाने में कम से कम दो घंटे लगे. दमकलकर्मियों ने ऑपरेशन रूम से धुएं को निकालने के लिए फैन का इस्तेमाल किया और बिजली आपूर्ति चालू रखने के लिए अलग से केबल खींचा. इस दौरान डॉक्टरों की टीम अपनी जान की परवाह किए बिना ऑपरेशन करती रही.More Related News