
Russia VS Ukraine: रूस से बॉर्डर से वापस क्यों बुलाए 10 हजार सैनिक?
AajTak
अमेरिका की खुफिया एजेंसी ने दुनिया को बताया है कि बुधवार सुबह सूरज की पहली किरण के साथ ही यूक्रेन पर रूस की मिसाइलें चलनी शुरू हो जाएंगी. रूस ने यूक्रेन को तीन तरफ से घेर लिया है. पूर्व दक्षिण और उत्तर, तीन तरफ से यूक्रेन की पुतिन ने घेराबंदी की है. सवाल ये है कि पहला हमला कहां से होगा? रूस ने यूक्रेन की तबाही का सामान बॉर्डर पर इकट्टा कर लिया है. 1 लाख से ज्यादा सैनिक यूक्रेन के चारों तरफ तैनात हैं. इसके अलावा तोप, टैंक और आर्मर्ड व्हीकल हमले के लिए तैयार हैं. बॉर्डर के करीब इन्हें तैनात किया गया है. रूस पिछले सालभर से यूक्रेन की घेराबंदी कर रहा है, इसलिए वो आज इस स्थिति में पहुंच गया है कि वो जहां चाहे वहां से हमला कर सकता है. रूस तीन तरफ से भी एक साथ हमला कर सकता है. देखें ये रिपोर्ट.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.