Russia-US Conflict: यूक्रेन पर रूस-अमेरिका में ठनी, फायदा उठाने में जुट गया चीन! क्या है ड्रैगन की नई चाल?
AajTak
आज दुनिया में यूक्रेन-रूस के बीच उठे विवाद से खतरे का अलार्म बज रहा है. रूस ने जिस तरह से यूक्रेन से लगी सीमाओं पर सैन्य तैनाती की है उससे स्थिति की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है. दुनिया दो खेमों में बंट चुकी है. एक तरफ रूस और चीन हैं तो दूसरी तरफ यूक्रेन के साथ अमेरिका, ब्रिटेन सहित नेटो देश हैं.चीन ने अमेरिका के खिलाफ नया मोर्चा खोलकर परिस्थितियों को और जटिल बना दिया यानि विश्व-युद्ध का बिगुल साफ साफ बजता हुआ सुना जा सकता है. चीन के सुपरपावर बनने की राह में अमेरिका ही सबसे बड़ा रोड़ा है. अगर यूक्रेन विवाद के चलते रूस और अमेरिका युद्ध के मैदान में आमने-सामने आए तो अमेरिका रूस-यूरोप के बॉर्डर पर उलझकर रह जाएगा और दक्षिण चीन सागर सहित कई इलाकों में चीन अमेरिका की गैरमौजूदगी का फायदा उठाएगा. देखें वीडियो.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है? क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है? क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को लग रहा है कि ईरान में सरकार बदलने के बाद पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा. देखें वीडियो.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है. क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है. क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को ऐसा क्यों लग रहा है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा? देखें.
हिंसक प्रदर्शनों के बीच अगस्त में शेख हसीना की सरकार गिर गई, और उन्होंने भारत में शरण ली. फिलहाल बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस सरकार है, जो देश पर हसीना को लौटाने का दबाव बना रही है. हाल में एक बार फिर वहां के विदेश मंत्रालय ने राजनयिक नोट भेजते हुए पूर्व पीएम की वापसी की मांग की. भारत के पास अब क्या विकल्प हैं?