
Russia-Ukraine War Update: मारियूपोल में रासायनिक हथियार का इस्तेमाल कर सकता है रूस, जेलेंस्की ने जताई चिंता
AajTak
रूस यूक्रेन युद्ध आज 48वां दिन है. जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने आशंका जताई है कि रूसी सेना मारियूपोल में रासायनिक हथियार का इस्तेमाल कर सकती है. रूसी सेना में इस मसले पर चर्चा हुई है. रूस के प्रवक्ता के बयान के बाद जेलेंस्की का ये बयान आया है. हमारी संवाददाता मौसमी सिंह ने मिकोलिव और बशटांका के हालात को अपनी आंखों से देखा. इससे पता चल रहा है कि यूक्रेन में किस तरह शहर के शहर उजड़ते जा रहे हैं. वहीं, यूक्रेन के खारकीव में रिहायशी इलाकों में प्रतिबंधित लैंडमाइन्स मिलने से हड़कंप मचा है. यूक्रेनी सेना पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है, ताकि उन सभी लैंडमाइंस को नष्ट किया जा सके. कल वैसे कई विस्फोटकों को जवानों ने नष्ट किया.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.