
Russia-Ukraine War Day 59: चर्नीहीव में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
AajTak
रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग को दो महीने पूरे हो रहे हैं लेकिन अभी तक शांति की गुंजाइश नजर नहीं आ रही है. यूक्रेन पर रूस के भीषण हमले जारी हैं. चर्नीहीव में यूक्रेन की फौज ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. इस विस्फोटक को नदी के बीचों बीच ले जाकर नष्ट किया गया. रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज 59वां दिन है. दोनों ही सेनाएं एक दूसरे पर बड़े नुकसान का दावा कर रही हैं. इस बीच यूक्रेन की सेना ने रूस के बड़े नुकसान का दावा किया है. यूक्रेन के मुताबिक युद्ध में अब तक रुस के 21,200 सैनिकों की मौत हुई है. 838 टैंक तबाह हुए हैं वहीं 175 हवाई जहाज और 153 हेलीकाप्टर को भी ढेर किया गया है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.