
Russia Ukraine War: रूस पर भारत के रुख से नाराज है जर्मनी? राजनयिक ने दिया जवाब
AajTak
Russia Ukraine War: भारत में जर्मन राजदूत का कहना है कि जर्मनी को उम्मीद है कि रूसी हमले को लेकर भारत अपने रुख में बदलाव करेगा. उन्होंने कहा कि रूसी अन्याय के खिलाफ सभी देशों को बोलना चाहिए नहीं तो कल को इसका शिकार कोई और देश भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि जर्मनी को भारत से अब भी उम्मीद है.
Russia Ukraine War: जर्मनी का कहना है कि उसे अब भी उम्मीद है कि भारत संयुक्त राष्ट्र में रूस-यूक्रेन युद्ध पर अपने रुख में बदलाव करेगा. जर्मनी की तरफ से ये बयान भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेरबॉक के बीच हुई बातचीत के एक दिन बाद आया है. इस बातचीत के जर्मनी की विदेश मंत्री ने रूस को अलग-थलग करने के महत्व पर जोर दिया था.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.